Crypto

फोटो: ET Times

दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी उछाल

दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी आज उछाल आया है। बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन, इथेरियम, कार्डानो और शिबा इनु समेत लगभग सभी करेंसीज़ में अच्छी बढ़त है। बिटकॉइन 6.18% उछलकर 20,278.57 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 9.06 प्रतिशत बढ़कर 1,147.34 डॉलर पर पहुंच गया है। 

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 03:58 PM / by Pranjal Pandey

Tags: SHARE MARKET, Cryptocurrency, Bitcoin, Etherium

Courtesy: News18

Bitcoin

फ़ोटो: Penn Today

Cryptocurrency में लगातर गिरावट, 70 फीसदी गिर गयी Bitcoin की वैल्यू

Cryptocurrency में लगातर गिरावट हो रही है। Bitcoin समेत दूसरी कई क्रिप्टोकरेंसी लगातार नीचे गिर रही है। Bitcoin 20 हजार डॉलर के नीचे चली गई है। ये साल 2020 के बाद पहली बार है जब करेंसी में रिकॉर्ड गिरावट के बाद इस वैल्यू पर पहुंच गई है। दूसरी सबसे लोकप्रिय करेंसी Ethereum लगातार नीचे गिर रही है। करेंसी की वैल्यू 70 परसेंट तक कम हो गई है।

बुध, 22 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Cryptocurrency, Bitcoin, Ethereum, Dogecoin

Courtesy: Jagran

Bill gates

फ़ोटो: BBC

बिल गेट्स ने की क्रिप्टोकरेंसी की आलोचना, कहा- यह सिर्फ ग्रेटर फूल थ्योरी

दुनिया के अमीर बिजनसमैन में से एक बिल गेट्स ने क्रिप्टोकरेंसी की आलोचना की है। मंगलवार, 14 जून को हुए क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस में उन्होंने NFTs यानि नॉन फंजिबल टोकन्स को महज दिखावा करार दिया और कहा कि ये सब ग्रेटर फूल थ्योरी पर आधारित है। गेट्स ने इससे पहले भी क्रिप्टो की आलोचना की थी। बता दें कि बिटकॉइन सोमवार को 15% से अधिक गिर गया था और मंगलवार को इसमें 5.4% की गिरावट दर्ज हुई थी।

बुध, 15 जून 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: World, Bill Gates, Crypto, Cryptocurrency, Bitcoin

Courtesy: Jagran

Bitcoin

फ़ोटो: News18

क्रिप्टोकरेंसी में आया उछाल, जबरदस्त आंकड़ो के साथ आगे बढ़ा बिटकॉइन

BitCoin की कीमतों में मई 31 को बड़ी उछाल देखने को मिली। आज 7% की उछाल के साथ मार्च के बाद पहली बार बिटक्वाइन की कीमतें 31000 डालर को पार कर गई हैं। बिटक्वाइन की ताजा कीमतें 31,594.75 डालर पर ट्रेड कर रही थी। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमतों में भी आज 9% की तेजी देखने को मिली है। ईथर मंगलवार की सुबह 1,983 डालर और Cardano 15% की सुधार के ट्रेड कर रही थी।

मंगल, 31 मई 2022 - 07:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bitcoin, Crypto, Currency, peak

Courtesy: Hindustan

Bitcoin

फोटो: AL JAZEERA

बिटकॉइन की कीमत में आई भारी गिरावट

बिटकॉइन की कीमतों  में भारी गिरावट देखने को मिली है। जनवरी के बाद इसकी कीमत 30,000 डॉलर के निचले स्तर पर आ गई है। बिटकॉइन जून 22 को 8.5 फीसदी की गिरावट के साथ 29,766.87 डॉलर पर पहुँच गया जो जनवरी 27  के बाद न्यून्तम स्तर माना जा रहा है। जून 23 को 4.2 फीसदी की गिरावट देखी गयी। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बयानों ने भी इस गिरावट में काफी अहम भूमिका निभाई है। 

बुध, 23 जून 2021 - 07:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bitcoin, Elon Musk, reduce, Brand Value

Bitcoin

फोटो: The Guardian

फेक बिटकॉइन ऐप से गंवाए 6 लाख अमेरिकी डॉलर

खबरों के मुताबिक एक आईफोन यूजर फिलिप क्रिस्टोडौलू ने एप्पल प्ले स्टोर से फेक बिटकॉइन ऐप Trezor डाऊनलोड करके अपनी बिटकॉइन सेविंग्स गवां दी। यूजर ने बिटकॉइन सेविंग्स की डिटेल्स जानने के लिए ऐप डाउनलोड किया था पर जैसे ही उसने अपनी आईडी-पासवर्ड सबमिट की उसका एकाउंट खाली हो चुका था। इस मामले में एप्पल ने कहा कि यह एक फेक क्रिप्टोकरेंसी ऐप निकला जिसका पता लगाने में एप्पल विफल रही। अब इस ऐप को एप्पल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 12:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: apple play store, Bitcoin, fake app, Cryptocurrency

Courtesy: Abp Live

Elon Musk

फोटो: Media Adda

अब बिटकॉइन से खरीदी जा सकेगी टेस्ला कार

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि अब क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन से टेस्ला की गाड़ियों को खरीदा जा सकेगा। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "अब आप बिटकॉइन के साथ टेस्ला की गाड़ियों को खरीद सकते हैं।'' टेस्ला के बिटकॉइन में 1.5 बिलियन डॉलर निवेश की खबरों के बाद बिटकॉइन की कीमतों में 70 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखा गया था। टेस्ला समेत कई… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 09:57 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bitcoin, Elon Musk, Tesla Inc., Tesla

Courtesy: News18

eCNY

फ़ोटो: South China Post

डिजिटल करेंसी eCNY लॉन्च करेगा चीन, डॉलर को देगा टक्कर

चीन जल्द ही अपनी डिजिटल करेंसी eCNY की बड़े शहरों में टेस्टिंग के बाद 2022 तक राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने वाला है। चाइना सेंट्रल बैंक की पत्रिका चाइना फाइनेंस में कहा गया है कि 'डिजिटल करेंसी को जारी करने और नियंत्रित करने के अधिकार को लेकर असल लड़ाई होगी। डिजिटल करेंसी जारी करने से चीन को बहुत फायदा होगा।' विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की नेशनल डिजिटल करेंसी आने के बाद युआन को डॉलर को टक्कर देने में आसानी होगी।

रवि, 07 मार्च 2021 - 06:16 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: China, Bitcoin, eCNY, Digital Currency

Courtesy: Abplive

Cryptocurrency

फोटो: Forbes

एलन मस्क ने अपने ट्वीट के जरिये नई क्रिप्टोकरंसी ‘डॉजकॉइन’ का किया जिक्र

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्वीट के बाद डॉजकॉइन क्रिप्टोकरंसी के भाव तेजी से गए हैं, वर्तमान में करीब 128 अरब से ज्यादा डॉजकॉइन सर्कुलेशन में है। ओपेन-सोर्स की यह डिजिटल करंसी बिटकॉइन का एक विकल्प है। डॉजकॉइन को IBM सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और एडोब इंजीनियमर जैक्सन पाल्मर ने पीयर-टू-पीयर ट्रांजैक्शन के लिए शुरू किया था। इन्होंने डॉजकॉइन के चिन्ह में जापानी कुत्ते की एक ब्रीड शिबा इनू को लिया है जो ऑनलाइन पॉपुलर है। पिछले 24 घंटे से… read-more

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 04:15 PM / by Shruti

Tags: Elon Musk, Dogecoin, Cryptocurrency, Bitcoin

Courtesy: News18 Hindi