फोटो: India TV News
बीजेपी नेता अमरदीप की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या; दो गिरफ्तार: हरिद्वार
हरिद्वार के जगजीतपुर में फरवरी 5 की रात भाजपा नेता अमरदीप की एक अज्ञात व्यक्ति ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने आवास पर थे। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरदीप की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।
Tags: haridwar, BJP Leader, amardeep, Shot, Dead
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Mumbai Live
महाराष्ट्र उपचुनाव: अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के मुर्जी पटेल ने दाखिल किया नामांकन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुरजी पटेल ने नवंबर 3 को अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले भाजपा और शिवसेना गुट के संयुक्त उम्मीदवार हैं। नामांकन दाखिल करत समय पटेल के साथ भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक नितेश राणे तथा मंत्री एवं शिवसेना के शिंदे धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर थे।
Tags: By elections, BJP Leader, murji patel, files, nomination, Maharashtra
Courtesy: IBC24
फ़ोटो: Tv9bharatvarsh
अमेठी में भाजपा नेता को मिली "सर तन से जुदा" की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
उत्तरप्रदेश के अमेठी में भाजपा नेता संतोष द्विवेदी को "सर तन से जुदा" करने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार यह धमकी उन्हें पत्र के माध्यम से मिली है। इसमें लिखा है कि द्विवेदी का सर कलम करने वाले को 4 लाख रुपए इनाम भी दिया जाएगा। मंडल अध्यक्ष द्विवेदी ने धमकी भरे पत्र की शिकायत गौरीगंज कोतवाली में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Tags: BJP Leader, uttarpradesh, death threat, amethi
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Hindustan times
मुस्लिमों को सबक सिखाने के लिए उनका बहिष्कार करो - भाजपा सांसद परवेश वर्मा
दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित किए गए "विराट हिंदू सभा" कार्यक्रम में भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिमों को सबक सिखाने की बात करते हुए उनके सामूहिक बहिष्कार की बात की है। इस दौरान लोगों ने भाषण में उनका समर्थन भी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि, ये लोग रेहड़ियां लगा रहे हैं, लोगों को इनकी रेहड़ियों से सब्जी खरीदने की जरूरत नहीं है। इनकी बिना लाइसेंसी दुकानें बंद कराने की जरूरत है।
Tags: Parvesh Verma, BJP Leader, boycott muslim, Vishwa Hindu Parishad
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Sanjeevani today
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिवार को सौंपा चेक
ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी मर्डर केस में पीड़िता के परिवार से मिलकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख रुपए का चेक सौंपा है। मुख्यमंत्री सितंबर 30 की शाम संवेदना जताने अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट पंचायत के धूरो पहुंचे, जहां उन्हें देखते हुए पीड़िता के पिता फफक पड़े। बता दें कि इस मर्डर केस में निष्कासित भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा आरोपी है। सरकार ने केस को फास्ट्रैक कोर्ट में चलाने का फैसला लिया है।
Tags: Ankita Bhandari, Pushkar Singh Dhami, cheques, BJP Leader
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Zeenews.in
बिहार में भाजपा नेता को मारी गोली, नवादा थाना क्षेत्र का मामला
बिहार के शहर नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में सितंबर 30 की सुबह भारतीय जनता पार्टी नेता व ठेकेदार बबलू सिंह को गोली मार दी गई है। इस गोलीबारी में बबलू सिंह बुरी तरह घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Tags: BJP Leader, Bihar, Firing, Shootout
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: News18hindi
अलीगढ़: पहले की थी गणेश स्थापना, अब "रूबी खान" ने की देवी दुर्गा की स्थापना
गणेश चतुर्थी में गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली रूबी खान एक बार फिर चर्चा में है। भारतीय जनता पार्टी की जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने इस नवरात्रि अपने घर में देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है। इस दौरान रूबी ने कहा की मैंने माता रानी से प्रार्थना की है कि इस देश में चैन, सुकून, अमन शांति इसी तरीके से रहे और सारे भेदभाव खत्म हो जाए।
Tags: Rubi Khan, Aligarh, BJP Leader, Navratri
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Zeenews.in
मिथुन चक्रवर्ती का दावा - "मेरे संपर्क में है टीएमसी के 21 विधायक"
बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के नए दावे ने तृणमूल कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। चक्रवर्ती ने दावा किया है की टीएमसी के 21 विधायक उनके संपर्क में है लेकिन वे उन्हें भाजपा में शामिल नहीं करवाएंगे। उन्होंने विधायकों को भाजपा में शामिल कराने की आपत्ति पर कहा की हम सड़े हुए आलू नहीं लेंगे। यह दावा मिथुन ने प्रेस कांफ्रेंस में किया है जिसमें भाजपा प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे।
Tags: TMC MLAs, mithun chakrabarty, BJP Leader, West Bengal
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Comp studio
उत्तराखंड: बीजेपी नेता के बेटे के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर, युवती की हत्या का है आरोपी
उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित वनतारा रिसोर्ट पर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुलडोजर चलवाया है। यह रिसोर्ट बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या का बताया जा रहा है जो हाल ही में ऋषिकेश में हुई युवती की हत्या मामले का आरोपी है। जानकारी के अनुसार मृतका आरोपी के ही रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी,लेकिन अभी तक हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है। वहीं,आरोपी पुलकित हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा है।
Tags: buldozer, Uttarakhand, resort, BJP Leader
Courtesy: NDTV
फोटो: Janta Se Rishta
ओडिशा बीजेपी लीडर बिष्णु चरण सेठी का निधन
ओडिशा भाजपा के वरिष्ठ नेता बिष्णु चरण सेठी आज किडनी की बीमारी के चलते एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। विधानसभा में उपनेता को अगस्त 16 को एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था। एम्स-भुवनेश्वर के अधीक्षक एस एन मोहंथ ने संवाददाताओं से कहा, "उन्हें फेफड़ों में संक्रमण हो गया था और उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। हालांकि, तीव्र हृदय विफलता के कारण अंत हुआ।" मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सेठी के… read-more
Tags: Odisha, BJP Leader, vishnu charan sethi, passed away
Courtesy: India TV