फोटो: UPTak
कुशीनगर में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हुआ हमला, BJP समर्थकों पर आरोप
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव कर हमला किया गया। इस घटना में पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस मामले का आरोप भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगाया गया है। यह घटना कुशीनगर के खलवा पट्टी गांव में हुई। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि, उनके पिता पर बीजेपी के लोगों ने हमला कराया है।
Tags: Samajwadi Party, Party leader, attacked, BJP MLA
Courtesy: NDTV India
फोटो: News18
चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के प्रचार करने पर लगाया 24 घंटे का बैन
चुनाव आयोग ने यूपी के सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पर विवादित बयान के कारण प्रचार करने पर 24 घंटे प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बयान दिया कि जो हिंदू उन्हें वोट नहीं देगा उसका DNA टेस्ट करेंगे की उनकी रगों में हिन्दू का ही खून है मुस्लिम का खून है। इस बयान को लेकर EC द्वारा फरवरी 28 सुबह 6 बजे से मार्च 1 को सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध लगाया है।
Tags: Election Commission, up election, BJP MLA, Banned
Courtesy: Hindustan Live
फ़ोटो: Aaj Tak
बीजेपी विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को "गद्दार " कहकर लगाया गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पार्टी के विधायक और उम्मीदवार संजय गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तराखंड बीजेपी चीफ मदन कौशिक ने बीजेपी के कई उम्मीदवारों को विधान सभा चुनाव में हराने के लिए काम किया। संजय गुप्ता का आरोप है, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनको हराने के लिए बसपा के उम्मीदवार का समर्थन किया। वो एक गद्दार हैं। विधायक संजय गुप्ता ने मदन कौशिक को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।
Tags: BJP MLA, BJP Leader, Allegation, defeat
Courtesy: India TV
फोटो: Hindustan
बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, समाजवादी पार्टी को बताया आतंकवाद की पार्टी
बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों के नामो पर मुहर लगा दी है। बीजेपी ने गाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर फिर से भरोसा जताया है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा कि आतंकवाद को सपोर्ट करने वाली माफिया, गुंडों और भ्रष्टाचारियों को समर्थन करने वाली पार्टी सपा है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि वो किसी एक पार्टी के थे ही नहीं।
Tags: India, BJP, up election, BJP MLA
Courtesy: ABP News
फोटो: OneIndia
चुनाव से पहले गोवा के मंत्री माइकल लोबो ने मंत्री पद और विधायक पद से दिया इस्तीफा
गोवा में चुनावों से ठीक पहले बीजेपी के मंत्री माइकल लोबो ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी के कामकाज से नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने अपने फैसले के लिए केंद्र या राज्य के नेताओं को दोष नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अपने साथ हो रहे व्यवहार से परेशान थे। इस्तिफ देने के बाद लोबो कई राजनीतिक दलों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
Tags: BJP MLA, Resignation, cabinet minister
Courtesy: ABP News
फोटो: Navbharat Times
बिहार BJP विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफ़ा
बिहार के नगरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने जनवरी 9 को अपनी निजी वजह से विधानसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपना इस्तीफा दिया है। इसपर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा, उन्होंने अपना त्याग पत्र लिखा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश नहीं किया। बता दे कि चर्चित UPTET पेपर लीक कांड में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा के भाई राय अनूप प्रसाद का नाम सामने आया था।
Tags: BJP MLA, Resignation, Member of parliament
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Jansatta
बीजेपी MLA पंकज गुप्ता को किसान नेता ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को जनसभा के दौरान एक किसान नेता ने मंच पर ही जोरदार थप्पड़ मार दिया। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा गया कि किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों, कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा… read-more
Tags: BJP MLA, Farmers, Slap, Samajwadi Party, Viral video, Social Media
Courtesy: AajTak News
फोटोः Hindi News
रायगंज के बीजेपी विधायक कृष्णा कल्याणी ने अपने पद से दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल भाजपा के रायगंज के विधायक कृष्णा कल्याणी ने अक्टूबर 1 को अपने पद पर से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रायगंज के भाजपा सांसद देवाश्री चौधरी पर उनके खिलाफ साजिश रचने की बात कही थी, जिसके बाद भाजपा ने कल्याणी को चौधरी और नए मनोनीत अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सितंबर 30 को कारण बताओ नोटिस भी भेजा था। किन्तु कल्याणी ने अभी टीएमसी में शामिल होने की बात नहीं कही है।
Tags: West Bengal, BJP MLA, raiganj, left party, krishna kalyani
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: OpIndia
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलॉट किया गया अलग कमरा
झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग कमरे का आवंटन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने सितंबर 3 को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक नमाज के लिए कमरा संख्या TW- 348 को नमाज कक्ष के रूप में अलॉट किया है। अब इस मुद्दे पर सियासत करते हुए बीजेपी के विधायकों ने हिंदुओं की आराधना करने के लिए अलग कमरा अलॉट करने की मांग के साथ-साथ भवन परिसर में भव्य मंदिर बनाने की मांग की है।
Tags: Jharkhand, ASSEMBLY SESSION, Legislative Assembly, BJP MLA
Courtesy: India TV News
फोटो: ANI
महाराष्ट्र विधानसभा: स्पीकर से गाली-गलौच करने पर निलंबित हुए बीजेपी के 12 विधायक
स्थानीय निकायों में ओ.बी.सी. आरक्षण के मुद्दे पर सदन में गर्मा-गर्मी बढ़ी और मामले में कार्यवाहक स्पीकर भाष्कर जाधव के साथ विपक्षी दल के नेतओं ने गाली-गलौच की। कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने सदन में अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में 12 भारतीय जनता पार्टी विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया तथा संसदीय मामलों के मंत्री से इस मुद्दे की जांच करने के लिए कहा है।
Tags: Maharshtra, ASSEMBLY SESSION, BJP MLA, Assembly Speaker, Devendra Fadnavis, Maharashtra Assembly
Courtesy: Aajtak News