फोटो: Deccan Herald
ब्लैक फंगस रोगियों के स्वस्थ होने तक उनका पूरा खर्च उठाएगी कर्नाटक सरकार
कर्नाटक सरकार ने ब्लैक फंगस मरीजों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि ब्लैक फंगस मरीजों के मुफ़्त इलाज के साथ-साथ मरीजों के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक उनका पूरा खर्च राज्य सरकार खुद वहन करेगी। इससे मरीजों के परिजनों को आर्थिक मदद मिलेगी और मरीज का इलाज बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। सीएम बोम्मई के मुताबिक राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है।
Tags: Karnataka, CM Basavaraj Bommai, BLACK FUNGUS, Health
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो : Mint
अब जबड़ों पर भी अपना असर दिखा रहा है ब्लैक फंगस
दिमाग और आंखों पर असर करने के बाद ब्लैक फंगस अब मरीजों के जबड़ों पर असर कर रहा है। गाजियाबाद में इससे पीड़ित कुल 12 मरीज सामने आए है। ये उन लोगों को शिकार बना रहा है जिन्हें हाई ब्लड और शुगर की समस्या है। अब तक 10 पुरुष और 2 महिलाएं इसकी चपेट में आ चुके है। सभी मामलों में मरीज के जबड़ों को निकालना पड़ा है, ताकि मरीज के मुंह की हड्डियां न गलें।
Tags: BLACK FUNGUS, Black Fungus Treatment, covid 19, Corona virus
Courtesy: TV 9 Bharatvarsh
फ़ोटो: BBC
मुंबई: डायबिटीज के शिकार बच्चो में फ़ैल रहा है ब्लैक फंगस
कोरोना की दूसरी लहर ने जहां इस बार बच्चों को अपना शिकार बनाया है, तो अब वहीं कोरोना से ठीक हुये बच्चों में अब ब्लैक फंगस का ख़तरा बढ़ रहा है। मुंबई में ब्लैक फंगस की वजह से 3 बच्चों की आंखे निकालनी पड़ी हैं। तीनों बच्चों की उम्र 4, 6 और 14 साल बताई जा रही है। हैरानी वाली बात ये है कि 4 और 6 साल के बच्चो में डायबिटीज की कोई पुष्टि नही हुई है।
Tags: Covid-19, BLACK FUNGUS, Mumbai, eyes
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: DNA
कोरोना वैक्सीन पर जारी रहेगी 5% GST, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन से हटाया गया टैक्स
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने GST कॉउन्सिल कि 44वीं बैठक में बताया है कि, हमे कोरोना इलाज से सम्बन्धित GOM की रिपोर्ट 6 तारीख को मिल गई थी। कोरोना वैक्सीन पर 5% GST जारी रहेगी, इसके साथ ही एम्बुलेंस पर 28% से घटाकर 12%, ऑक्सीमीटर पर 12% से 5% GST और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन टोसिलिजुमाब, जिसपर पहले 5% टैक्स था, उसपर टैक्स खत्म कर दिया गया है। रेमडेसिविर पर 12% टैक्स घटाकर 5% किया गया है।
Tags: Nirmala Sitharaman, GST Council Meeting, Corona Vaccine, BLACK FUNGUS
Courtesy: Ndtv Hindi News
फ़ोटो: The Quint
स्टेरॉइड और ऑक्सीजन थैरेपी के बिना भी फैल सकता है ब्लैक फंगस
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस लगातार डॉक्टरों के सर का दर्द बना हुआ है। विशेषज्ञों ने तमाम ऐसे मरीजों की लिस्ट बनाई जो कोरोना को मात देकर ब्लैक फंगस का शिकार हुये और उन मरीज़ों ने स्टेरॉइड और ऑक्सीजन थैरेपी भी नही ली थी। विशेषज्ञों के अनुसार घर पर आइसोलेशन में रहे मरीज़ों ने मनमाने तरीके से एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन किया, जिससे शरीर के गुड बैक्टीरिया खत्म हो गए और ब्लैक फंगस को फैलने में आसानी हुई।
Tags: BLACK FUNGUS, Covid-19, steroid, Antibiotics
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Aaj Tak
राजस्थान में डरा रहा है ब्लैक फंगस का खतरा, दिल्ली का भी बुरा हाल
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में अब तक 2500 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 100 से ज़्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। राजस्थान में ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए मरीज़ों को इंजेक्शन की कमी हो रही है। ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली का भी है। जहाँ सेना के जवानों में 30 से ज़्यादा केस आ चुके हैं। उन्हें भी इंजेक्शन की कमी से जूझना पड़ रहा है।
Tags: Covid-19, Rajasthan, Delhi, BLACK FUNGUS
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Today
दिल्ली हाईकोर्ट ने कही ब्लैक फंगस की दवाइयों के वितरण में युवाओं को प्राथमिकता देने की बात
दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लैक फंगस की दवाइयों के लिए वितरण नीति में युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को ब्लैक फंगस की यानी म्यूकोर माइकोसिस के इलाज में काम आने वाली दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी के लिए वितरण नीति बनाने को कहा है। न्यायालय ने सरकार से कहा है कि, 'दवा वितरण के लिए मरीजों की प्राथमिकता तय करना जरूरी है, जिससे सभी नहीं तो कुछ जिंदगियों को ही बचाया जा सकें'।
Tags: BLACK FUNGUS, Black Fungus Treatment, Black Fungus in Children, Dehli High Court
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Mint
एंफोटेरिसिन बी इंजेक्शन के निर्यात पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध
कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस ने लोगों और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाला एंफोटेरिसिन बी इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। विदेश व्यापार महानिदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना में इसे प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। अब निर्यातक को इसके निर्यात के लिए महानिदेशालय से अनुमति और लाइसेंस आवश्यक है।
Tags: BLACK FUNGUS, Central Government, Coronavirus, Health
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: DNA India
कर्नाटक: बच्चों में मिला ब्लैक फंगस का पहला मामला
कर्नाटक में बच्चों में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) का पहला मामला दर्ज किया गया है। राज्य के बल्लारी जिले और चित्रदुर्ग जिले में 11 और 14 साल के दो बच्चों में इस बीमारी का पता चला है। बच्चों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक, कर्नाटक में ब्लैक फंगस के 1250 मामले सामने आए हैं, जिनमें से कम से कम 39 लोगों ने घातक बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है।
Tags: BLACK FUNGUS, kids, Karnataka
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: TOI
अमेरिका ने भारत को भेजी ‘एंफोटेरिसिन बी’ की एक और खेप
भारत में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने लोगों की चिंता बढ़ दी है, ऐसे में अमेरिका ने ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरिसिन बी की एक और खेप भारत भेज दी है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। म्यूकोर्मिकोसिस, जिसे ब्लैक फंगस के रूप में जाना जाता है, विशेष रूप से COVID-19 मरीजों में इसका असर ज्यादा देखने को मिला है जिन्हें संक्रमण के इलाज के लिए स्टेरॉयड की भारी खुराक दी गई थी।
Tags: Ambisome, BLACK FUNGUS, India, America
Courtesy: Live Hindustan