Delhi Highcourt

फोटो: India Today

दिल्ली हाईकोर्ट ने कही ब्लैक फंगस की दवाइयों के वितरण में युवाओं को प्राथमिकता देने की बात

दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लैक फंगस की दवाइयों के लिए वितरण नीति में युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को ब्लैक फंगस की यानी म्यूकोर माइकोसिस के इलाज में काम आने वाली दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी के लिए वितरण नीति बनाने को कहा है। न्यायालय ने सरकार से कहा है कि, 'दवा वितरण के लिए मरीजों की प्राथमिकता तय करना जरूरी है, जिससे सभी नहीं तो कुछ जिंदगियों को ही बचाया जा सकें'।

बुध, 02 जून 2021 - 03:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: BLACK FUNGUS, Black Fungus Treatment, Black Fungus in Children, Dehli High Court

Courtesy: Live Hindustan