Black Fungus Injection

फोटो: India Tv

दिल्ली HC ने ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर केन्द्र सरकार से किया सवाल

दिल्ली HC ने केंद्र सरकार से ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर सवाल किया है। ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले Amphotericin इंजेक्शन को बाहर से इम्पोर्ट किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि, ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाइयों की मांग करने वाले को सिर्फ बॉन्ड देने की जरूरत होगी। इसपर केंद्र ने कहा कि, इस बात को CBDT और वित्त-मंत्रालय तक पहुंचाया जाएगा।

गुरु, 27 मई 2021 - 07:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: BLACK FUNGUS, medicine, Imports, tax

Courtesy: Live Hindustan

Yellow Fungus

फोटो: The Financial Express

ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद आया ज्यादा खतरनाक 'येलो फंगस'

गाजियाबाद से येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है। ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस आने से लोगों में दहशत का माहौल है। येलो फंगस के पहले मरीज का इलाज ईएनटी सर्जन बृज पाल त्यागी के अस्पताल में चल रहा है। इसके मुख्य लक्षण सुस्ती, भूख न लगना और वजन कम होना है। यह रोग बैक्टेरिया के कारण होता है इसिलए इससे बचाव के लिए आपको अपने घर के आसपास सफाई रखनी जरूरी है।

सोम, 24 मई 2021 - 08:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, white fungus, Yellow Fungus, FUNGUS

Courtesy: IndiaTv

black fungus

फोटो: Catch News

भारत में क़रीब 50 फ़ीसदी पहुंची ब्लैक फंगस से मरने वालों की मृत्यु दर

ब्लैक फंगस (म्युकर माइकोसिस) से मरने वालों की मृत्यु दर लगभग 50% पहुँच गयी है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डा हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में ब्लैक फंगस के अब तक कुल 5,424 मामले सामने आये हैं, जिसमे से 4,556 लोग कोरोना से संक्रमित रह चुके हैं। उन्होंने ये भी कहा की ये मामले 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दर्ज किये गए है।उन्होंने ब्लैक फंगस से मरने वाले ज़्यादातर लोग डायबिटीज की समस्या से पीड़ित थे।

सोम, 24 मई 2021 - 06:15 PM / by रंजन कुमार गुप्ता

Tags: BLACK FUNGUS, Covid-19, स्वास्थ्य मंत्री, Health Ministry

Courtesy: BBC Hindi News

Sonu Sood

फोटो: The Indian Express

सोनू सूद ने ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति के लिए 12 घंटे में भिजवाया जीवन रक्षक इंजेक्शन

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक परिवार की ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाला इंजेक्शन भेजकर मदद की है। दरअसल जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कमल किशोर ब्लैक फंगस के शिकार हो गए, जिस कारण उन्हें लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की जरूरत पड़ी पर बाजार में यह इंजेक्शन उपलब्ध नही हो पा रहा था, जिस कारण परिजनों ने सोनू सूद से मदद मांगी और उन्होंने 12 घंटे में इंजेक्शन भेज दिया।

शनि, 22 मई 2021 - 07:22 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Sonu Sood, Jodhpur, BLACK FUNGUS, Rajasthan

Courtesy: News18

black fungus

फोटो: News Nation

पुरुषों और डायबिटीज़ के मरीज़ों को ब्लैक-फंगस का खतरा अधिक: शोध

डॉक्टरों की एक स्टडी के अनुसार पुरुषों और डायबिटीज़ के मरीज़ों को ब्लैक-फंगस से अधिक खतरा है। डॉक्टरों ने ब्लैक-फंगस से संक्रमित कोरोना रोगियों के 101 मामलों का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि 83 मरीज़ डायबिटीज से पीड़ित थे और वहीं तीन को कैंसर था, जिसमें संक्रमित पुरुषों की संख्या 79 थी। डेटा के अनुसार 101 में से 60 मरीज़ों में सक्रिय कोविड -19 संक्रमण था और 41 कोरोना से रिकवर हो चुके थे। 

शनि, 22 मई 2021 - 05:22 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, BLACK FUNGUS, Death, research

Courtesy: Live Hindustan

Sonia Gandhi

फोटो: Free Press Journal

ब्लैक फंगस को लेकर सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ब्लैक फंगस की दवाओं का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम करने का अनुरोध किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि ब्लैक फंगस के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्र सरकार इसे महामारी घोषित करे। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक फंगस को आयुष्मान भारत और अन्य बीमा योजनाओं में कवर किया जाना चाहिए। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने ब्लैक फंगस… read-more

शनि, 22 मई 2021 - 01:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sonia Gandhi, BLACK FUNGUS, PM Narendra Modi, Central Government

Courtesy: Amar Ujala

Doctor

फोटो: CDC

गुजरात: अहमदाबाद में सामने आया एक बच्चे में ब्लैक फंगस का पहला मामला

गुजरात के अहमदाबाद से एक बच्चे में ब्लैक फंगस होने का पहला मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल के बच्चे को ब्लैक फंगस हुआ, जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया। अब बच्चा सुरक्षित है। इससे पहले बच्चे को कोरोना हुआ था। डॉक्टर चेतन त्रिवेदी के मुताबिक बड़ों के बाद अब बच्चों में ब्लैक फंगस का मामला सामने आना गंभीर विषय है। भारत में अबतक 7,251 लोगों को ब्लैक फंगस अपना शिकार बना चुका है।

शुक्र, 21 मई 2021 - 08:07 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, Gujrat News, Gujrat, Covid-19

Courtesy: Aajtak News

White Fungus

फोटो: The Hans India

बिहार: पटना में सामने आये व्हाइट फंगस के 4 मामले

बिहार के पटना में व्हाइट फंगस के 4 मामले सामने आए हैं। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर एसएन सिंह ने बताया कि कोरोना के लक्षण होने के बाद भी इन मरीजों के टेस्ट निगेटिव आ रहे थे, जिसके बाद पता लगा इन्हें व्हाइट फंगस हुआ है। फिलहाल एन्टी-फंगल दवाई देने के बाद अब मरीज ठीक हैं। डॉक्टर के मुताबिक डायबिटीज, कमजोर इम्मयून सिस्टम वाले लोग और कोरोना मरीजों को इसका अधिक खतरा है।

गुरु, 20 मई 2021 - 07:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, white fungus, Bihar, Patna

Courtesy: Amarujala News

Anil Vij

फोटो: Indian Express

हरियाणा: राज्य में लागू हुआ 'हरियाणा महामारी रोग विनियम, 2021'

हरियाणा सरकार ने राज्य में 'हरियाणा महामारी रोग विनियम, 2021' लागू कर दिया है। ब्लैक फंगस के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के स्पेशल वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इन वार्ड में 20 बेड उपलब्ध रहेंगे। हरियाणा में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम से आये हैं।

बुध, 19 मई 2021 - 04:52 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hariyana, Anil vij, BLACK FUNGUS, Coronavirus

Courtesy: Indiatv

Black Fungus

फोटो: Patrika News

बिहार में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, पटना में मिले कुल 32 मरीज़

बिहार में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की मुसीबत ने दस्तक दी है। पटना में मई 16 को इस लक्षण वाले 6 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कुल नए मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इस बीमारी वाले मरीज़ों के लिए आईजीआईएमएस, पटना एम्स और पीएमसीएच में अलग वार्ड तैयार किये गए है, जिसमें जल्द ही 50 बेड की व्यवस्था होगी। निजी और सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस वाले मरीज बढ़कर 32 हो गए हैं।

सोम, 17 मई 2021 - 11:01 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: BLACK FUNGUS, Bihar, Patients, Hospitals

Courtesy: Live Hindustan