फोटो: Navbharat Times
वायरल हो रहा है नासा द्वारा जारी किये गए ब्लैक होल की आवाज का वीडियो
नासा ने हाल ही में पर्सियस आकाशगंगा समूह के केंद्र में एक विशाल ब्लैकहोल की ध्वनि जारी की है। नासा द्वारा 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर इस क्लस्टर में गैस और प्लाज्मा के द्वारा बढ़ने वाली वास्तविक ध्वनि तरंगों की खोज की गई है। नासा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह धारणा गलत है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है, यहां एक ब्लैक होल की एंप्लीफाइड और अन्य डेटा के साथ मिक्स करके बनाई गई ध्वनि है।
Tags: NASA, releases, audio, Black Hole, Viral video
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: The Indian Express
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (ANU) के वैज्ञानिकों ने सूर्य से 3 अरब गुना द्रव्यमान का खोजा ब्लैकहोल
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (ANU) के वैज्ञानिकों ने नौ अरब सालों से सबसे तेजी से बढ़ते ब्लैक होल की खोज की है। यह इतना शक्तिशाली है कि हर सेकंड पृथ्वी के बराबर बढ़ रहा है। इसका द्रव्यमान भी सूर्य से 3 अरब गुना ज्यादा है। यह रिसर्च arXiv जर्नल में प्रकाशित हुई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक एक खास प्रकार के तारों की खोज के दौरान यह ब्लैक होल पाया गया।
Tags: Black Hole, ANU, Earth, Sun, Mass
Courtesy: News18
फ़ोटो: Nasa
नासा ने ब्लैक होल की आवाज को किया रिकार्ड, सैटेलाइट के जरिये पकड़ा इन ध्वनि तरंगों को
नासा ने हाल ही में एक साउंड को रिलीज किया है और बताया है कि यह आवाज ब्लैकहोल की है और इसे एक सैटेलाइट के जरिए रिकॉर्ड किया गया है। अब तक यह गलत धारणा बनी हुई है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है। एक आकाश गंगा पर्याप्त मात्रा में गैस है,यही ध्वनि तरंगों को आगे बढ़ने में मदद करती है। ये आवाज पृथ्वी से 20 करोड़ प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित पर्सियस आकाशगंगा में स्थित ब्लैक होल की है।
Tags: NASA, Science, Black Hole, Sound
Courtesy: News18
फोटो: Twitter
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को ब्लैक होल' की खोज करने के लिए मिला नोबेल पुरूस्कार
फिजिक्स क्षेत्र के लिए अक्टूबर 6 को नोबेल पुरूस्कार की घोषणा की गई है। 'ब्लैक होल' की खोज करने के लिए अमेरिका के रोजर पेनरोसे, रीनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया घेज को पुरूस्कार के लिए चुना गया। नोबेल पुरूस्कार समिति के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट 'द नोबेल प्राइज' ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ''2020 का नोबेल प्राइज आधा रोजर… read-more
Tags: Nobel Prize, Physics Nobel Prize, Black Hole, Roger Penrose
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR