फ़ोटो: Zeenews.in
स्विस बैंक ने चौथी बार जारी की भारतीय खाताधारकों की सूची, अब सरकार करेगी जांच
स्विस बैंक में भारतीय लोगों और संगठन के जमा काले धन की वापस आने की आस रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जानकारी है कि अक्टूबर 10 के दिन स्विस बैंक ने भारत को अपने नागरिकों और संगठनों के स्विस बैंक खातों के विवरण का चौथा सेट दिया है, जिसमें लाखों खातों के विवरण शामिल है। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड ने भारत समेत 101 देशों के साथ करीब 34 लाख वित्तीय खातों का ब्योरा शेयर किया है।
Tags: swiss bank, INDIANS, Black Money, list
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Scroll.in
पिछले 10 वर्ष से स्विस बैंक में छिपाए गए काले धन का भारत सरकार को नहीं है कोई अनुमान
केंद्र सरकार ने एक स्वीकार किया कि 10 साल से स्विस बैंक में छुपाए गए कालेधन का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है। लोकसभा में विंसेट एच पाला के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह बात कही। हालांकि उन्होंने काले धन को वापस लाने के लिए किए गए सरकार के तमाम प्रयास गिनाए। उन्होंने बताया कि काले धन की वापसी के लिए कर अधिरोपण कानून को और प्रभावी बनाकर विशेष जांच दल का गठन किया है।
Tags: swiss bank, Black Money, Government of India, corruption
Courtesy: NavBharat Times
फोटो: News Track
कांग्रेस विधायक निलय डागा के यहां आयकर विभाग का छापा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता एवं विधायक निलय डागा के यहां आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। भेष बदलकर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने विधायक निलय डागा के परिवार से जुड़े संस्थानों पर कार्रवाई की है। सूत्रों का कहना है कि विधायक के परिवार से संबंधित मुंबई, सतना एवं सोलापुर के कुछ ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई की गयी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार ये करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला है वहीं स्थानीय नागरिक के अनुसार बड़ी मात्रा में काला… read-more
Tags: Income Tax Department, Black Money, Nilay Daga, Congress
Courtesy: Haribhoomi News