6 Workers Killed In Blast At Chemical Factory In Bharuch

फोटो: Khabar Satta

गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत

गुजरात के भरूच जिले में अप्रैल 11 को एक रासायनिक कारखाने में आग लगने से हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में सुबह लगभग तीन बजे हुई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई और घायल नहीं हुआ है।

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chemical Factory, Bharuch, blast

Courtesy: Dainik Bhaskar

Pakistan Army

फोटो: Daily News Expert

बलोच लिबरेशन आर्मी ने किया पाकिस्तान सेना पर हमला, 45 सैनिकों की मौत का किया दावा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी ने सेना की दो चौकियों पर हमला किया। हमला पाकिस्तान सेना के फ्रंटियर कॉर्प्स पर हुआ, जिसमें 45 सैनिकों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस हमले के संबंध में अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पाक सेना की मीडिया विंग ने बयान जारी कर बताया कि हमलावरों के बलूचिस्तान स्थित सुरक्षा शिविर में घुसने की कोशिश को सेना ने नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया है।

गुरु, 03 फ़रवरी 2022 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: blast, Pakistan, Balochistan

Courtesy: TV9Hindi

INS Ranvir

फोटो: Mathrubhumi English

आईएनएस रणवीर में हुआ विस्फोट, तीन नौसैनिकों की गई जान

मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर के अंदरूनी हिस्से में धमाका होने से तीन नौसैनिकों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हुए है। घटना के बाद रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया और चालक दल के सदस्यों ने स्थिति पर काबू पाया। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। बता दें कि ये हादसा उस समय हुआ जब आईएनएस रणवीर तटीय इलाके में ऑपरेशनल तैनाती पर था। घटना के बाद जांच के आदेश दिए जा चुके है। 

बुध, 19 जनवरी 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: INS Ranvir, Indian Navy, blast

Courtesy: NDTV News

Solar Flare

फोटो: Forbes

सूरज से उठ रही हैं भयानक लपटें, तीन बार हो चुका है विस्फोट

अंतरिक्ष से पृथ्वी को डराने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल सूरज से लगातार खतरनाक लपटे निकल रही हैं, जो सीधे पृथ्वी की ओर आ रही हैं। इसके अलावा नवंबर एक के बाद सूरज पर तीन बार विस्फोट भी हो चुका है। इसे कोरोनल मास इंजेक्शन कहा जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूरज से उठने वाले इन तूफानों की वजह से पावर ग्रिड में दिक्‍कत आ सकती है ओर सैटेलाइट के परिक्रमा पथ में परेशानी आ सकती है।

रवि, 07 नवंबर 2021 - 07:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: The Sun, coronal maas injection, solar flare, blast

Courtesy: Zee News

Petroling

फोटो: The Indian Express

गश्त के दौरान हुए विस्फोट में एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले नियंत्रण रेखा के पास अक्टूबर 30 को सेना की गश्त के दौरान विस्फोट हो गया जिसमें एक लेफ्टिनेंट समेत दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों के अनुसार सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ ना कर सके इसके संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त के दौरान यह घटना घटी। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर आतंकवादियों के रोकथाम के लिए सेना द्वारा बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं। 

रवि, 31 अक्टूबर 2021 - 12:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: भारतीय सेना, LOC, blast, Jammu and Kashmir

Courtesy: india TV News

raipur railway station

फोटोः janjwar.com

रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका के कारण सीआरपीएफ के 6 जवान जख्मी

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर अक्टूबर 16 को सुबह 6 बजे एक ट्रेन में धमाका हो गया। इस धमाके के कारण सीआरपीएफ के 6 जवान जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि स्पेशल ट्रेन से सीआरपीएफ की 211वी बटालियन के जवान जम्मू की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्रेनेड का बॉक्स ट्रेन की बोगी में रखते ही ब्लास्ट हो गया। इस दुर्घटना के कारण सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। 

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 02:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: blast, raipur railway station, CRPF, Injured

Courtesy: AajTak

Afghanistan Rocket Attack

फोटो: The New York Times

एक बार फिर बम धमाकों से ढल उठी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सितंबर 16 को एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठी। स्थानीय लोगों का कहना है कि काबुल के पावर स्टेशन के पास रॉकेट से हमला हुआ। हालांकि अभी इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नही मिली है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद ये दूसरा मौका है, जब ऐसा हुआ है। इससे पहले अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था।

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, Rocket Attack, blast

Courtesy: Aajtak News

Lebanon Blast

फोटो: The Guardian

लेबनान में ईंधन भरे टैंकर में हुए ब्लास्ट से 20 लोगों की मौत

ईंधन की कमी से जूझ रहे लेबनान के अक्कर में अगस्त 15 की सुबह ईंधन से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 20 लोगों के मौत हुई है। हादसे की जानकारी रेड क्रॉस ने ट्वीट कर दी। इस घटना में लगभग 79 लोगों के घायल होने की आशंका है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इन्हें खून की भी आवश्कयता है। हादसे के समय घटनास्थल पर… read-more

रवि, 15 अगस्त 2021 - 06:50 PM / by रितिका

Tags: Lebanon, Lebanon blast, blast, Fuel

Courtesy: Amar Ujala News

Bomb-Blast

फोटो: BHN News

बलूचिस्तान के होटल में बम विस्फोट से 4 की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक होटल की पार्किंग में अप्रैल 21 को हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 13 लोग घायल हैं। इस धमाके की पुष्टि बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक ने की है। जिस होटल में ब्लास्ट हुआ, वहाँ चीनी राजदूत अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ठहरे हुए थे। फिलहाल घटना की जांच के लिए होटल परिसर को बंद कर आतंकवाद निरोधक विभाग को तैनात कर दिया गया है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 04:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Pakistan, Balochistan, blast, HOTEL, parking, Chinese, Ambassador

Courtesy: Amar Ujala

Blast mobile

फोटो: My City Links

मोबाइल फोन फटने से हुई एक बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से एक बच्चे की मौत हो गई है।खबरों के मुताबिक बच्चा फोन को चार्जिंग पर लगा रहा था उसी समय धमाका हुआ और उसके चेहरे का काफी हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया। फोन धमाकों से बचने के लिए फोन को कभी भी चार्जिंग पर लगा कर इस्तेमाल न करें और फोन को स्विच ऑफ करके ही चार्जिंग पर लगाएं। हमेशा ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें जिसको फोन स्पोर्ट करता हो।

सोम, 29 मार्च 2021 - 04:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mobile, blast, Uttar Pradesh, phone blast

Courtesy: Live Hindustan