Ibrahim

फोटो: Malay Mail

जीवन में 200 बार रक्तदान करना चाहते है इब्रॅाहिम, अबतक बचाई कई लोगों की जान

मलेशिया के रहने वाले इब्राहिम मत टैब अपने जीवन में कुल 200 बार में 100 लीटर ब्लड डोनेट यानी रक्त दान करना चाहते है। इब्राहिम वर्ष 1997 से लगातार हर महीने ब्लड डोनेट करते आ रहे है। अबतक वो 166 बार ये सेवा कर चुके है। उनका लक्ष्य 58 वर्ष की आयु से पूर्व 200 बार रक्तदान करने का है। इस उम्र के बाद अगर उनके शरीर ने साथ दिया तो वो आगे भी रक्त दान करते रहेंगे। 

गुरु, 20 जनवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Blood Donation, Blood donation camp, Malaysia

Courtesy: News 18 Hindi

Saurabh Maurya

फोटो: India Times

कोरोनाकाल में शख्स ने 13 बार प्लेटलेट्स डोनेट कर रचा इतिहास

कोरोना काल में पूरी दुनिया का पहिया थम गया था। इस पूरे दौरान में हम सभी घर से बाहर निकलने से डर रहे थे। लेकिन इसी दौर में एक ऐसा भी शख्स है जिसने जिन्होंने बाहर निकलर अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की मदद की। इस शख्स का नाम है सौरभ मौर्या। सौरभ ने कोरोना महामारी के दौरान 13 बार प्लेटलेट्स को डोनेट किया जो अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन चुका है । 31 साल के सौरभ पिछले 14 सालों से लोगों के लिए ब्लड डोनेट कर रहे हैं। सौरभ 42 बार ब्लड और 60 बार… read-more

सोम, 01 मार्च 2021 - 01:05 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Saurabh Maurya, Blood Donation

Courtesy: India Times