Blue Light

फोटो: TOI

ब्लू लाइट से आंखे हो रही खराब, स्कीन पर भी पड़ रहा बुरा प्रभाव

ब्लू लाइट जो हमें डिजिटल यंत्रों द्वारा मिलती है, से भी खतरा है। यह हमारी स्किन की बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है और आपको इसके नुकसानों के बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है। रिसर्च को पहले मक्खियों पर किया गया इसके लिए उन्हें अंधेरे में रखा गया उसके बाद एलईडी की ब्लू लाइट के संपर्क में लाया गया। रिसर्च के अनुसार ब्लू लाइट न सिर्फ मक्खियों की आखों पर बुरा प्रभाव ड़ाल रही थी, वल्कि उनकी स्किन के सेल्स को भी खराब कर रही थी। 

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 07:21 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Blue light, Digital, research, LED

Courtesy: Amar ujala

Dark Mode

फोटो: DEV

डार्क मोड के बाद भी होता है आंखों को नुकसान, सिर्फ खास स्क्रीन में बचती है बैटरी

डार्क मोड फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बैटरी की बचत करता है साथ ही आंखों की जलन और बाकी दिक्कतों को कम करने में सहायक है। लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है डार्क मोड से बैटरी तब ही बचती है जब स्क्रीन OLED हो। आंख रोग विशेषज्ञ ब्रायन एम. डिब्रोफ ने बताया कि डार्क मोड यह आई स्ट्रेन जैसे सिर दर्द और आंखों में नम की कमी को रोकने में कारगर नहीं है। हालांकि डॉर्क मोड ब्लू लाइट के उत्सर्जन को कम कर देता है जिससे आंखों को राहत मिलती है।

रवि, 21 फ़रवरी 2021 - 03:41 PM / by Pranjal Pandey

Tags: dark mode, OLED display, eye care, Blue light

Courtesy: Jagran