Blue moon night

फोटो: Bustle

अगस्त 22 को देख सकते हैं ओरिजनल ब्लू मून की रात

अगस्त 22 की रात को निकलने वाला चंद्रमा अन्य रातों के मुकाबले अलग होगा। दरअसल अगस्त 22 को ओरिजनल ब्लू मून की रात है, जो कई साल में एक बार देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि संक्रांति से विषुव तक प्रत्येक समय तीन माह का होता है। इसमें तीन पूर्णिमा पड़ती हैं, लेकिन कभी इसमें इन तीन की जगह चार पूर्णिमा भी पड़ जाती हैं। ऐसा होने पर इन चार में से तीसरी वाली पूर्णिमा ब्लू मून कहलाती है।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 03:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Blue Moon, solsiste, equinox

Courtesy: Amar Ujala News

Blue moon

फोटो: Google

अक्टूबर में दूसरी बार नज़र आएगा दुर्लभ ब्लू मून का नजारा

इस महीने मे दूसरी बार दुर्लभ पूर्णिमा देखने को मिलेगी। अक्टूबर महीने मे दूसरी बार अक्टूबर 31 को दुर्लभ पूर्ण चन्द्र के दर्शन हो सकेंगे। ब्लू मून एक महीने में पड़ने वाली दूसरी पूर्णिमा को कहते हैं। आमतौर पर ऐसा कम ही होता है। इस साल अक्टूबर  महीने मे यह दुर्लभ दर्शन करने का मौका आया है। इस महीने की पहली पूर्णिमा 1 और दूसरी 31 अक्टूबर को है । पिछली बार साल 2018 मे ये ब्लू मून की घटना हुई थी, वहीं अगली बार ऐसा साल 2023 अगस्त मे होना है।

read-more

शनि, 31 अक्टूबर 2020 - 12:23 PM / by तूलिका स्वाति

Tags: moon, Blue Moon, October

Courtesy: AMARUJALA NEWS