फोटो: Autocar India
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी 5 सीरीज 50 जहरे एम किया लॉन्च
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी 5 सीरीज में एक नया वेरिएंट ‘50 जहरे एम’ लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 67.5 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू ने कहा कि इस कार का उत्पादन चेन्नई कारखाने में किया गया है। बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट दो लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और 3डी नेविगेशन, 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एक 12.3 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले और बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट मिलता है… read-more
Tags: BMW India, Launch, Jahre M, Chennai
Courtesy: Hindustan
फोटो: Car Advice
BMW India ने भारतीय बाजार में Mini Cooper SE EV के लिए फिर से की गई बुकिंग शुरू
BMW India ने भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE EV के लिए बुकिंग फिर से शुरू दी गई है। इस बार इस कार की सिर्फ 40 यूनिट्स ही बेची जाएगी। ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई की एक्स-शोरूम कीमत 50.90 लाख रुपये है। Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है।
Tags: BMW India, Mini Cooper, SE, EV, booking
Courtesy: Jagran
फोटो: Caricos
भारत में लॉन्च हुई बीएमडबल्यू एक्स7 डार्क एडिशन
भारत में बीएमडबल्यू एक्स7 डार्क एडिशन को 2.02 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है I भारत में इसकी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट लाई गई है, इसके अलावा पूरी दुनिया में इसके सिर्फ 500 यूनिट ही उपलब्ध कराए गए हैं I बीएमडबल्यू एक्स7 डार्क एडिशन में 2993 सीसी छह सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जिससे मात्र 5.4 सेकेंड में ही ये कार 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है I
Tags: BMW, BMW X7 Dark Shadow Edition, BMW India, Automobile
Courtesy: Drive Spark
फोटो: CarWale
कोरोना के खिलाफ जंग में BMW ग्रुप ने की 8 करोड़ की मदद
कोरोना के खिलाफ जंग में BMW ग्रुप ने कोरोना पीड़ितों के लिए आठ करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है, कंपनी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से लगातार कोरोना पीड़ितों की मदद में लगी है। कंपनी ने कई जनरल अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कराए हैं। कंपनी गुरुग्राम, चेन्नई में फ्रंटलाइन कर्मियों को पीपीई कीट, फेस शील्ड, मास्क, और गरीबों को भोजन और राशन मुहैया कर रही है।
Tags: BMW, BMW India, Coronavirus, Covid-19
Courtesy: Drive Spark