फ़ोटो: Hindustan Times
असम: चुनाव से पहले भाजपा से अलग होकर बीपीएफ ने मिलाया कांग्रेस से हाथ
असम के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने भाजपा गठबंधन से अलग होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रमा मोहिलिरे ने कहा है कि असम में बीपीएफ अब कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। भाजपा के साथ दोस्ती ना रखने की बात कहते हुए बीपीएफ के अध्यक्ष ने कहा-"विकास, शांति और एकता के लिए स्थिर सरकार जरूरी है। हम भ्रष्टाचार को भी खत्म करना… read-more
Tags: Indian National Congress, bodoland people front, Bhartiya Janta Party, Assam
Courtesy: Live Hindustan