Boiling River

फोटो: National Geographic

हमेशा उबलता रहता है इस नदी का पानी

पेरू में स्थित बॉयलिंग रिवर का पानी सदा उबलता ही रहता है। गौरतलब है कि इस नदी के आसपास कोई ज्वालामुखी भी नहीं है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह दुनिया की सबसे बड़ी थर्मल नदी है। यह नदी सात किलोमीटर लंबी है, एक जगह इसकी चौड़ाई 80 फीट जबकि गहराई 16 फीट तक पहुंच जाती है। नदी के आसपास रहने वाले लोग मानते हैं कि इस नदी के पानी से चोट और घाव आसानी से भर जाते हैं। 

सोम, 08 नवंबर 2021 - 08:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Boiling River, Peru, Human Interest stories

Courtesy: News 18 Hindi