फोटो: The Times of India
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ठुकराया नौ करोड़ रुपये के पान मसाले का ऐड
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने करोड़ों रुपये के पान मसाले के ऐड को करने से मना कर दिया है। उन्होंने नौ करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराया है। उन्होंने साफ तौर पर पान मसाला एंडोर्स करने से इंकार किया है। हालांकि इस संबंध में कार्तिक आर्यन की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। कार्तिक के इस फैसले से साफ है कि उन्होंने पैसों की जगह उसूलों को अधिक महत्व दिया है।
Tags: Kartik aryan, Pan Masala, Advertisement, Bollywood actor
Courtesy: Zee News
फोटो: FilmiBeat
कियारा आडवाणी का ऐलान, अब करेंगी पारिवारिक फिल्में, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
लगातार हिट फिल्में दे रही कियारा आडवाणी ने फैसला किया है कि वो अब फैमिली फिल्मों पर अधिक ध्यान देंगी। हाल ही में कियारा ने कहा कि वो ऐसी फिल्में करना चाहती है जो पूरा परिवार साथ बैठकर हर उम्र के लोगों के साथ देख सके। ऐसी फिल्में जिसमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी का पूरा मिश्रण हो। उन्होंने कहा कि हर उम्र के फैंस से मिले रिस्पॉन्स के कारण उन्होंने ये फैसला किया है।
Tags: Kiara Advani, Bollywood, Bollywood celebrities, Bollywood actor
Courtesy: ndtv
फोटो: TV9 Bharatvarsh
मोगा में पोलिंग बूथ के अंदर जाने के आरोप में सोनू सूद की कार हुई जब्त
पंजाब में वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया। सोनू सूद पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सोनू सूद को बूथों में जाने से रोकने के लिए उनकी कार को जब्त कर लिया, और उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेजकर घर में ही रहने के आदेश दिए हैं।
Tags: Election Commission, Car Seized, Bollywood actor, Actor Sonu Sood
Courtesy: IBC24
फोटो: Zee News
मराठी रीति-रिवाज से होगी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर मुंबई में कोर्ट मैरिज करने के 2 दिन पहले यानी फरवरी 19 को खंडाला स्थित फार्महाउस 'सुकून' में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। खबरों के मुताबिक इस शादी में दोनों के परिवारवाले और खास दोस्त शामिल होंगे। दोनों की शादी की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी है। बता दें फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
Tags: Bollywood actor, actress, Wedding Ceremony, maharastrian style
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Starsun Folded
कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी, अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा जनवरी तीन को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 86 वर्षीय प्रेम चोपड़ा बुजुर्ग को उनकी पत्नी के साथ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपति का इलाज करने वाले एक वरिष्ठ डॉक्टर ने इस बात की जानकारी दी । डॉक्टर्स ने कहा कि दोनों को "एक या दो दिन" में छुट्टी मिलने की संभावना है।
Tags: prem chopra, Covid-19, Bollywood actor
Courtesy: ABP Live
फोटो: Bhaskar
जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन
बॉलीवुड जगत के जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का 52 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया। बिक्रमजीत ने कई फिल्मों के साथ-साथ टेलीविज़न में भी काम किया था। एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। वहीं कई जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं। एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल ने 2002 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया था।
Tags: Bollywood actor, Bikramjit Kanwarpal, Dead, Covid-19, Social Media, Tribute
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: One india
कार्डियक अरेस्ट के चलते नहीं रहे पॉपुलर एक्टर अमित मिस्री
गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे अमित मिस्त्री का अप्रैल 23 की तड़की सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। युवा एक्टर के इस आकस्मिक निधन पर द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने ट्वीट कर के शोक जताया है। वहीं, बॉलीवुड जगत के अन्य सितारों ने भी शोक जताया जिसमें एक्टर करन ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक्टर अमित मिस्री के अचानक निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।"
Tags: amit mistry, Cardiac arrest, Bollywood actor
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Week
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने 15 मिनट में कराया आईसीयू में बेड उपलब्ध
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद खुद कोरोना संक्रमण से जूझते हुए टीवी डायरेक्टर अरुण शेषकुमार के ट्वीट पर एक सीनियर कैमरामैन के परिवार के लिए 15 मिनट में आईसीयू में बेड उपलब्ध करा कर एक बार फिर मसीहा बन गए हैं। इसके बाद अरुण शेषकुमार ने दुबारा ट्वीट कर बेड उपलब्धता का कन्फर्मेशन मिल जाने की सुचना देते हुए उनका धन्यवाद किया है। सोनू पिछले इस कोरोना काल में भी लोगों की मदद की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Tags: Sonu Sood, Bollywood actor, Covid-19, Hospital Beds, Arun SheshKumar
Courtesy: navbharattimes news