फोटो: Dynamite News
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की नई फिल्म डॉक्टर जी को सिर्फ एडल्ट ही देख सकेंगे
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। अब इस फिल्म को सिर्फ व्यस्क लोग ही देख सकेंगे। यानी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इस फिल्म को नहीं देखेंगे। सेंसर बोर्ड ने कहा था कि अगर फिल्म के लिए यूए सर्टिफिकेट चाहिए तो फिल्म के कुछ संवाद हटाने पड़ेंगे,मगर मेकर्स ने सेंसर बोर्ड की बात मानने से इंकार कर दिया,जिसके बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है।
Tags: Ayushmaan Khurrana, Censor Board, Bollywood, Bollywood Movie
Courtesy: zee news
फोटो: Latestly
गंभीर ट्रोलिंग के बाद करण जौहर ने छोड़ा ट्विटर
देश के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक करण जौहर अपने ट्वीट्स के कारण बार-बार सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हालांकि, वह अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। करण ने अक्टूबर 10 को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से बाहर निकलने की घोषणा की है। उन्होंने अपने बाहर निकलने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "केवल अधिक सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बनाना और यह उसी दिशा में एक कदम है। अलविदा ट्विटर!"।
Tags: Bollywood, karan Johar, quits, Twitter, Trolling
Courtesy: India TV
फोटो: The Indian Express
अभिनेत्री आशा पारेख ने बॉलीवुड पर निकाला गुस्सा, जाने पूरा मामला
हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने वाली दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने बॉलीवुड के डांस फॉर्म को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आजकल बॉलीवुड अपने इंडियन कल्चर को नहीं दर्शाता है। इन दिनों लोग अपनी भारतीय जड़ों को भूल गए है। आजकल सिर्फ वेस्टर्न कल्चर को फॉलो किया जा रहा है। बॉलीवुड में आए रीमिक्स कल्चर को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।
Tags: Asha Parekh, Bollywood, dance forms, Bollywood celebrities
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Free press journal
साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री के कारण मन्दाना करीमी कहेंगी बॉलीवुड को अलविदा
टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का चला चुकी अभिनेत्री मंदाना करीमी ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया है। रियलिटी शो बिग बॉस में फिल्म निर्माता निर्देशक साजिद खान की एंट्री के चलते करीमी ने यह फैसला लिया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने एक इंटरव्यू में भी की है, जहां उन्होंने साजिद पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने मी टू मूवमेंट के समय शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था जिसमें करीमी भी शामिल थी।
Tags: Sajid Khan, mandana Karimi, Bollywood, sexual harrasment
Courtesy: Live hindustan
फोटो: BollywoodMDB
विक्रम वेधा ने रिलीज के तीसरे दिन पकड़ी थोड़ी रफ्तार
बॉलीवुड फिल्म विक्रम वेधा ने रिलीज के तीसरे दिन जमकर कमाई की है। हालांकि अभी भी फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी थी फिल्म धमाका करेगी, मगर फिल्म का रिस्पॉन्स वैसा नही रहा। अक्टूबर 2 को फिल्म ने 14.2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
Tags: Vikram Vedha, Bollywood, Movies
Courtesy: AajTak News
फोटो: Hindustan Times
दृश्यम 2 के मेकर्स ने शुरु की एडवांस बुकिंग, मिलेगा 50% का डिस्काउंट
बॉलीवुड फिल्म दृश्यम 2 के मेकर्स ने अक्टूबर 2 को दर्शकों को खास तोहफा दिया। मेकर्स ने फिल्म के फैंस को एडवांस बुकिंग करने पर 50% डिस्काउंट करने का ऐलान किया। बता दें कि फिल्म नवंबर 18 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने ये ऑफर सिनेमा चैन के ऐप के साथ मिलकर के घोषणा की थी। इस घोषणा करने के बाद दर्शकों ने बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग की।
Tags: Drishyam 2, Bollywood, Ticket, advance booking
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: the economic times
क्या राजनीति में अपना सिक्का आजमाएंगी कंगना रनौत, अब खुद ही दिया जवाब
अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी राजनीतिक एंट्री को लेकर जवाब दिया है। अक्टूबर 2 की शाम नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट पहुंची कंगना ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा -" मेरी राजनीति में कदम रखने की कोई योजना नहीं है। मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं। मुझे राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में और मैं एक सफल कलाकार हूं।"
Tags: Kangana Ranaut, Indian Politics, Bollywood, Bollywood Actress
Courtesy: Indiatv
फोटो: AajTak News
दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, गंवाए लाखों रुपये
बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर के साथ 4.36 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। जानकारी के मुताबिक अन्नू कपूर के पास एक कॉल आया जिसमें KYC अपडेट करने की बात कही गई। अन्नू कपूर ने कॉलर के साथ अपना बैंक डिटेल और ओटीपी साझा किया जिसके बाद अभिनेता के अकाउंट से 4.36 लाख रुपये अचानक ट्रांसफर हो गए। अभिनेता में पुलिस में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस का कहना है कि वो लगभग तीन लाख रुपये वापस ला सकती है।
Tags: Cyber Crime, Annu Kapoor, Bollywood, Theft
Courtesy: NDTV News
फोटो: YouTube
गांधी जयंती पर जारी हुआ फिल्म गांधी टॉक्स का टीजर
फिल्म गांधी टॉक्स का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में विजय सेतुपति, अरविन्द स्वामी और अदिति राव हैदरी भी हैं। टीजर से पता चला है कि फिल्म एक डार्क कॉमेडी है। इस फिल्म की खासियत है कि इसमें कोई डायलॉग नहीं है यानी ये एक साइलेंट फिल्म है। फिल्म गांधी जी के सिद्धांतों पर आधारित लग रही है। इसमें तीन किरदार गांधी जी के बंदरों से प्रेरित लग रहे है।
Tags: Bollywood, gandhiji, Vijay Sethupathi, aditi rao hydari
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: koimoi
बालिका वधू की अविका गोर करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू,जानिए किस फिल्म में आएंगी नज़र
टीवी धारावाहिक बालिका वधू से अपना नाम बनाने वाली अभिनेत्री अविका गोर अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि इससे पहले वे तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब अविका बहुत जल्द हिंदी फिल्म "कहानी रबरबैंड की" में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन सारिका संजोत ने किया है। गोर के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी, अरुणा ईरानी और पेंटल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
Tags: Avika gor, balika vadhu, film debut, Bollywood
Courtesy: Amar ujala