फोटो: Lokmat News
बिहार हिंसा: सासाराम में बम विस्फोट में 6 घायल; 2 गिरफ्तार
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम कस्बे में अप्रैल एक की शाम बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। इस मामले में जिला पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर जांच कर रही है। सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “सासाराम में एक बम विस्फोट हुआ। हम अभी सभी कोणों की जांच कर रहे हैं।"
Tags: bihar violence, bomb blast, sasaram, Communal Clash
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Al Jazeera
काबुल में स्कूल में हुआ आत्मघाती हमला, कई छात्रों समेत 27 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 27 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक ये हमला शिया बहुल इलाके में हुआ है, जहां काफी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते है। आत्मघाती हमलावर ने शिक्षण संस्थान को उड़ाया है जहां छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे। गृहमंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नाफी ताकोर ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे हमले दुश्मन की अमानवीय क्रूरता और नैतिक मानकों के पतन को साबित करता है।
Tags: Kabul, bomb blast, blast
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Arab news
आत्मघाती विस्फोट से दहला काबुल, 19 की मौत कई घायल: अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के काबुल के शिया समुदाय बहुल दशती बारची इलाके में एक शिक्षण संस्थान में सितंबर 30 की सुबह विस्फोट हुआ है। जानकारी है कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था, जिसमें अब तक 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और करीब 27 लोग घायल हैं। तालिबानी प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
Tags: Afghanistan, bomb blast, Kabul, Taliban
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Hindustan
उधमपुर: पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में धमाका, आतंकी साजिश की आशंका
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सैन्य चौकी के पास वाले पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। धमाका इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए। धमाके के कारण पास खड़ी एक और बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में आतंकी साजिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं,अब पुलिस व सुरक्षा बलों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags: Jammu and Kashmir, bomb blast, bus incident, udhampur
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Naidunia
संसद भवन उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक गिरफ्तार: भोपाल
मध्यप्रदेश के बालाघाट के लांजी से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित पैलेस ऑर्चर्ड कॉलोनी से हुई है। जानकारी है कि पूर्व विधायक ने धमकी दी थी कि अगर उनकी सभी 70 मांगों को नहीं माना गया तो वे संसद भवन उड़ा देंगे। इसके एवज में आरोपी ने जिलेटिन की छड़ें, राष्ट्रीय ध्वज का एक पैकेट संसद भवन भी भेजा था।
Tags: Kishore samrite, parliament, bomb blast, first arrest
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Scroll.in
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के बिगड़े बोल,कहा - मदरसों को बम से उड़ा देना चाहिए
अपने विदादित बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने एक और बयान से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। सितंबर 18 के दिन नौरंगाबाद स्थित बीदास कंपाउंड में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे महामंडलेश्वर ने अपने भाषण में कहा कि देश में मदरसे नहीं होने चाहिए और मदरसे के सारे विद्यार्थी को ऐसे शिविरों में भेज देना चाहिए, जहां से उनके दिमाग से एक धार्मिक ग्रंथ का नाम निकाला जा सके।
Tags: Yati Narasinghanand, Madarasas, bomb blast, bhagwat katha
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: the economic times
बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में फटे देसी बम, दो कार्यकर्ता हुए घायल: पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के सीतलकुची में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में दो देसी बम फटने की खबर सामने आई है। जानकारी है कि इस हिंसा में बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक अब माहौल को शांत कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। दरअसल बंगाल में तथाकथित घोटालों में शामिल टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही थी।
Tags: Bjp rally, West Bengal, violence, bomb blast
Courtesy: Indiatv
फोटो: Zeenews
मैच के दौरान काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ धमाका
काबुल के एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जुलाई 29 की शाम एक बम धमाका हुआ। सूत्रों के मुताबिक स्टेडियम में हुआ धमाका एक आत्मघाती हमला था। यह धमाका तब हुआ जब काबुल के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच चल रहा था और स्टेडियम में भारी मात्रा में दर्शक मौजूद थे। धमाके से स्टेडियम में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।
Tags: Afghanistan, bomb blast, Kabul cricket stadium, live match
Courtesy: Patrika News
फोटो: The New York Times
कोपहेगन में हुई गोलाबारी, जांच में जुटी पुलिस
कोपेनहेगन मॉल में हुई गोलाबारी में तीन लोगो की मौत हुई है। मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस गोलाबारी में कई लोग घायल हुए है। गोलाबारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक 22 वर्षीय को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अबतक इस गोलाबारी के पीछे का मकसद पता नहीं चला है। पुलिस इसे आतंकी घटना कहने से भी पीछे नहीं हट रही है।
Tags: Kopenhagen, bomb blast, Bomb, Denmark
Courtesy: NDTV
फोटो: One India
आरएसएस के दफ्तर को उड़ने वाले आरोपी ने खोले कई राज
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दफ्तरों को बॉम्ब से उड़ाने की धमकी देने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। ये धमकी पीएफआई के सक्रिय सदस्य ने दी थी जिसे तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीएस ने बताया कि शख्स राज मोहम्मद पहले पीएफआई और अब एसडीपीआई का सक्रिय सदस्य है। आरोपी की बीते जून सात को गिरफ्तार किया गया था जिसने यूपी के दो और कर्नाटक के चार आरएसएस दफ्तरों को उड़ने की धमकी दी थी।
Tags: RSS, RSS Chief, bomb blast
Courtesy: AajTak News