फोटो: Bansal News
बम की धमकी वाली कॉल से हरियाणा के सोनीपत स्टेशन पर रुकी दिल्ली-जम्मू राजधानी एक्सप्रेस
दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस में जुलाई 28 को बम की धमकी वाली कॉल आई जिसके बाद ट्रेन को जांच के लिए हरियाणा के सोनीपत स्टेशन पर रोका गया। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 9:34 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन की बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध वस्तुओं की गहन जांच की गई। हालाँकि, बम की धमकी एक फर्जी कॉल निकली।
Tags: delhi jammu tawi rajdhani express, bomb threat, checked thoroughly, haryana-sonipat
Courtesy: News 18
फोटो: India TV Hindi
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम की अफवाह; यूपी में 4 घंटे रुकी ट्रेन
डगमापुर स्टेशन मास्टर को झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में विस्फोट होने की धमकी मिलने के बाद पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी ली गई। ट्रेन को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर चार घंटे तक रोक दिया गया। खबरों के मुताबिक, डगमगपुर स्टेशन मास्टर को वॉकी-टॉकी पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के लोकोमोटिव (इंजन) में बम होने की सूचना मिली। स्टेशन मास्टर को सूचना मिली थी कि झिंगुरा स्टेशन के पास ट्रेन में धमाका होगा। … read-more
Tags: puri new delhi purushottam express, bomb threat, chunar station
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Pardaphash
दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित स्कूल को बम की धमकी के बाद खाली कराया गया
ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद आज सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को खाली करा लिया गया। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड को सूचित किया गया। शुरुआती जांच के मुताबिक ईमेल सुबह 10:49 मिनट पर मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, इंडियन स्कूल, बीआरटी रोड के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें ईमेल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और टीम द्वारा गहन जांच की जा रही… read-more
Tags: delhi school, sadiq nagar, bomb threat
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Jagran News
मास्को से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को उतारा गया
अक्टूबर 13 की देर रात मास्को से दिल्ली आ रहे एक विमान के लिए बम की धमकी का कॉल आया। शहर में तड़के करीब 3.20 बजे फ्लाइट के उतरते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार दिया गया। मास्को से आने वाली उड़ान संख्या एसयू 232 के लिए बम की धमकी का कॉल आया था और इसमें 386 यात्री और 16 चालक दल सवार थे।
Tags: Moscow, Flight, receives, bomb threat, Delhi Police
Courtesy: Latestly News
फोटो: Mint
मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट में बम रखने की धमकी, अलर्ट पर आई एजेंसियां
त्योहारों की शुरुआत होते ही आतंकी मंसूबों को अंजाम देने वाले भी एक्टिव हो गए है। इसी कड़ी में अक्टूबर एक को इंडिगो की अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसिया एलर्ट मोड पर आ गई है। बम रखे होने की सूचना ईमेल के जरिए दी गई। इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई जिसमें कुछ नहीं मिला। फ्लाइट को देर रात रवाना किया गया।
Tags: IndiGo, indigo flight, Flights, bomb threat
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Punjab jagran
विद्यार्थियों ने ही दी थी स्कूल को बम से उड़ने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया मैसेज
अमृतसर के डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी वाले मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी मजाकिया तौर पर उसी स्कूल के 9वीं क्लास के तीन बच्चों ने दी थी। बच्चों ने धमकी का कारण स्कूल में छुट्टी हो जाना बताया है और उन्होंने यह धमकी पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्कूल में कमांडो तक तैनात कर दिए थे।
Tags: DAV School, Amritsar, bomb threat, students
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Deccan Herald
स्वतंत्रता दिवस से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बम की धमकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को अगस्त 13 को बम की धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सलमान सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सलमान सिद्दीकी ने योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र तिवारी को उत्तरप्रदेश में बूचड़खानों बंद करने के संबंध में धमकी भरा पत्र लिखा था, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आलमबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।
Tags: Yogi Adityanath, bomb threat, unidentified persons, devendra tiwari, Independence Day
Courtesy: Latestly News
फोटो: Latestly
स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद छात्रों को निकाला गया बाहर: कर्नाटक
कर्नाटक के दक्षिण बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर में स्थित आइडियल टाउनशिप के एक प्राइवेट स्कूल में बम होने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल द्वारा दी है। धमकी मिलने के फ़ौरन बाद बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्ता दस्ते ने स्कूल परिसर का अच्छे से निरीक्षण किया। डीसीपी पश्चिम बेंगलुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद फ़ौरन छात्रों से स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया।
Tags: Karnataka, Private School, ideal township, rajarajeshwarinagar, bomb threat
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Inkl
लुधियाना एयरपोर्ट को 24 घंटे में 4 बम लगा कर उड़ाने की मिली धमकी
पंजाब के लुधियाना एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर को धमकी भरा फ़ोन आया है, जिसमें लुधियाना एयरपोर्ट को 24 घंटे में 4 बम लगा कर उड़ाने की धमकी दी गयी है। फ़ोन आने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। फिलहाल असिस्टेंट मैनेजर के शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। ये फ़ोन दो हफ्ते पहले फरवरी 18 को किसी साफ्टवेयर से लिए गए नंबर से आया था, जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी… read-more
Tags: Punjab, Ludhina Airport, warning, bomb threat
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Getty images
किसान नेता अरुण बनकर पर केस दर्ज, आरएसएस मुख्यालय व प्रमुख को उड़ाने की दी थी धमकी
किसान आंदोलन के बीच कई बेतुके बयान व जानलेवा धमकी सुनाई दे चुकी है लेकिन अब महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण बनकर के बयान पर बवाल मच गया व केस भी दर्ज हुआ है। दरअसल अरुण ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को जानलेवा धमकी देते हुए कहा था कि अगर मोदी किसानों पर गोलियां चलवाएंगे तो वे नागपुर में मोहन भागवत व आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ा देंगे। अरुण के खिलाफ मध्यप्रदेश के बैतूल में भाजपा नेता आदित्य शुक्ला ने शिकायत की जिसके बाद केस दर्ज किया गया है।
Tags: Mohan Bhagwat, RSS, bomb blast, bomb threat
Courtesy: Aajtak news