फोटो: Financial Express
'इट्स योर स्काई': नवंबर से पालतू जानवरों को केबिन, कार्गो में ले जाने की अनुमति देगी अकासा एयर: सीईओ
अकासा एयर नवंबर से पालतू जानवरों कार्गो में भी ले जाने अनुमति देगी और आने वाले हफ्तों में नए मार्ग भी शुरू करेगी। इस संबंध में अक्टूबर 15 से बुकिंग शुरू होगी। एयरलाइन, जो "अच्छी तरह से पूंजीकृत" है, 2023 की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है, जब उसके पास 20 विमानों का बेड़ा हो। वर्तमान में, वाहक के पास 6 विमान हैं और अगले साल मार्च के अंत तक कुल 18 विमान होंगे।
Tags: akasa air, allow, fly, with pets, booking, open soon
Courtesy: Zee Biz
फोटो: TOI
नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू, 30 मिनट में ही 1 लाख बुकिंग्स हासिल
महिंद्रा ने जुलाई 30, 2022 से नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू कर दी है और इस SUV की वापसी जोरदार हुई है। सिर्फ 1 मिनट में ही पहली 25,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं, वहीं 30 मिनट तक पहुंचते ये आंकड़ा 1 लाख बुकिंग के पार पहुंच गया। पहले 25,000 ग्राहकों को ये SUV इंट्रोडक्टरी कीमत पर मिली है। आनंद महिंद्रा भी बुकिंग के इस आंकड़े को देखकर खुश नजर आए।
Tags: Mahindra, New, Scorpio, N, booking
Courtesy: Hindustan
फोटो: Car Advice
BMW India ने भारतीय बाजार में Mini Cooper SE EV के लिए फिर से की गई बुकिंग शुरू
BMW India ने भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE EV के लिए बुकिंग फिर से शुरू दी गई है। इस बार इस कार की सिर्फ 40 यूनिट्स ही बेची जाएगी। ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई की एक्स-शोरूम कीमत 50.90 लाख रुपये है। Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है।
Tags: BMW India, Mini Cooper, SE, EV, booking
Courtesy: Jagran
फोटो: ABP News
वाराणसी में घर बैठे कर पाएंगे नाव और क्रूज की बुकिंग
बनारस में नाव की सवारी के लिए मोल भाव करने की जरूरत नहीं होगी। अब घर बैठे नाव या क्रूज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको नावी एप डाउनलोड करना होगा। ऐप पर नाव बुकिंग करते हुए आपको बताना होगा कि आप किस तारीख को और किस समय के लिए नाव की बुकिंग करना चाहते हैं। वहां से नाव आपको गंगा की सैर करवाया जाएगा। इसके अलावा अगर आप वाराणसी में क्रूज की बुकिंग चाहते हैं तो आपवेबसाइट www.nordiccruiseline.com पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
Tags: Varanasi, download, Navy, App, booking
Courtesy: Hindustan
फोटो: Dharatal tv
लॉन्च हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी, जानिए कीमत
घरेलू ऑटो प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने जून 27 को सभी नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया, जो उन्नत आधुनिक सुविधाओं और नवीनतम तकनीक से लैस है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने कहा कि नवीनतम एसयूवी के लिए बुकिंग जुलाई 30 से ऑनलाइन और साथ ही महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी, जबकि डिलीवरी आगामी त्योहारी सीजन से शुरू होगी।
Tags: Mahindra Scorpio, suv 2022, Launched, Price, booking
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Jagran Images
मारुति सुजुकी ने शुरू की ऑल-न्यू XL6 के लिए बुकिंग
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अप्रैल 11 को कहा कि उसने नेक्सा रिटेल चैनल से अपने बहुउद्देश्यीय वाहन, XL6 के बिल्कुल नए संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ऑटो प्रमुख ने एक बयान में कहा कि मॉडल अगली पीढ़ी के के-सीरीज इंजन, उन्नत ट्रांसमिशन, परिष्कृत आराम और सुविधा सुविधाओं और बोल्ड स्टाइल के साथ आएगा। जो लोग इस गाडी को खरीदना चाहते हैं वो 11000 रूपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं।
Tags: Maruti Suzuki, booking, Launch
Courtesy: ZEE News
फोटो: PTR News
पेटीएम ग्राहकों के लिए LPG की बुकिंग पर बंपर ऑफर
डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm कंपनी ने घरेलू गैस पर नए ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर में अप्रैल 30 2021 तक Paytm के जरिए जो उपभोक्ता पहली बार LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट Paytm से करेंगे उन्हें एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसकी कैशबैक वैल्यू 800 रुपये की होगी। स्क्रैच कार्ड के जरिये कैशबैक की 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की राशि मिल सकती है। इस स्क्रैच कार्ड की वैधता 7 दिनों की होगी।
Tags: Paytm, cashback, offer, Consumer, LPG cylinders, booking
Courtesy: Zee News
फोटो: GaadiWaadi,com
भारत में मई से होगी जगुआर एफ-पेस फेसलिफ्ट की डिलीवरी
देश भर में अप्रैल 6 से जगुआर एफ-पेस फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो आर-डायनामिक एस ट्रिम मॉडल में उपलब्ध होगी। वहीं भारत में पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ जगुआर एफ-पेस फेसलिफ्ट की डिलीवरी मई 2021 से शुरू की जायेगी। कंपनी इसका जल्द ही उत्पादन शुरू करेगी जिसमें एक्सटीरियर में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, डायमंड मेश पैटर्न के साथ, नये डिजाईन वाले बम्पर, नए मस्क्युलर बोनट स्ट्रक्चर, फ्रंट फेंडर वेंट्स पर एम्बेलम, शार्प एलईडी टेल लैंप,… read-more
Tags: Jaguar, jaguar f-pace facelift 2021, booking, Booking Open
Courtesy: Drivs Parks News
फ़ोटो: Strom Motors
स्ट्रोम मोटर्स ने शुरू की दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग
इलेक्ट्रिक कार लेने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए अच्छी खबर है कि स्टार्ट-अप कंपनी स्ट्रोम मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। स्ट्रोम 3 नामक इस कार को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार बताया जा रहा है जिसकी बुकिंग 10,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर कर सकते हैं। कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपए है और ये रेड, ब्लू, ब्लैक व नियॉन कलर में उपलब्ध होगी। बता दें कि कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस कार की बुकिंग… read-more
Tags: Strom 3, Electric Car, booking
Courtesy: Punjab kesari