Booster Shot

फोटो: CNBC

अमेरिका में अब बूस्टर डोज ले सकेंगे व्यस्क

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए अब सरकार ने व्यस्कों को बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है। सर्दियों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाने की अपील की गई है। इसके अलावा बूस्टर डोज वो व्यस्क भी ले सकेंगे जिन्हें कोविड टीका लगवाए हुए छह महीने का समय बीत चुका है। 

शनि, 20 नवंबर 2021 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: booster, Booster shot, Booster Dose, Coronavirus Vaccines

Courtesy: PTI

Corona virus booster dose

फोटो: BBC

ब्रिटेन में करोड़ों लोगों को सरकार देगी बूस्टर डोज

ब्रिटेन में सरकार अगले महीने लोगों को बूस्टर डोज देगी। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि सरकार 3.2 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज देगी। इस अभियान में देश की दो हजार से अधिक फार्मेसी भी साथ आएंगी। संभावना है कि बूस्टर डोज देने का अभियान सितंबर 6 से शुरु होकर दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक देश में 88.5% व्यस्क पहली डोज और 72.1% व्यस्क टीके की दूसरी डोज ले चुके है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus Pandemic, booster, Coronavirus Vaccines, Britain

Courtesy: News 18 Hindi

AIIMS Director Dr Randeep Guleria

फोटो: Indian Express

एम्स के डायरेक्टर ने बताया, कब तक होगी बूस्टर डोज की जरुरत

कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरेएंट्स की आक्रामकता को देखते हुए बूस्टर डोज की आवश्यकता पड़ सकती है। एम्स के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि साल के अंत तक बूस्टर डोज की जरुरत पड़ सकती है। बूस्टर डोज हाई रिस्क वाले लोगों के लिए जरूरी होगी, जैसे कोमोर्बिडिटीज, बुजुर्ग, फ्रंटलाइन वर्कर्स आदि। बूस्टर डोज से कोरोना के नए वेरिएंट्स से लड़ने में मदद मिलेगी। इससे लोगों के शरीर में एंटीबॉडीज बनी रहेंगी। 

सोम, 26 जुलाई 2021 - 07:17 PM / by रितिका

Tags: booster, Coronavirus Vaccines, AIIMS Delhi, Dr Randeep Guleria

Courtesy: NBT News