फोटो: Republic World
खुद को कोरोना मुक्त समझना चीन पर पड़ा भारी
कोरोना का डेल्टा वैरिऐंट इस वक्त दुनिया में लाखों लोगों कि जिंदगी निगल रहा है। कोरोना का गढ़ रहे चीनी शहरों को वायरस मुक्त बताकर चीन सरकार जश्न मनाने में लगी हुई थी। परंतु हाल ही में चीन ने झांगजियाजेई शहर को सील कर नियमों को तोड़ने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। चीन में कोरोना के ताजा मामलों की शुरुआत मॉस्को से आई एक यात्री उड़ान के कारण हुई है।
Tags: China, Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Lockdown, border seal, Wuhan
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Jagran.com
प्रदर्शनकारी किसान मार्च 6 के दिन 5 घन्टे के लिए बन्द करेंगे दिल्ली के सभी प्रवेशद्वार
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के चारो ओर बैठे किसानों ने मार्च 6 के दिन 5 घंटे के लिए दिल्ली के भी प्रवेशद्वार बन्द करने का फैसला लिया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों को सुझाव उनके कानूनी पैनल ने दिया है। वहीं मार्च 5 के दिन हुई संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता ने कहा- "अगले चरण के तहत 6 मार्च को दिल्ली के सभी प्रवेश द्वार बंद करेंगे। किसी का भी प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा।"
Tags: Kisan Andolan, Krishi bill, Delhi, border seal
Courtesy: Amarujala News