Border Security search

फोटोः ZEE News

सैटेलाइट फोन का उपयोग कर पाकिस्तान से हुई बात, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सर्च अभियान जारी

भारत और पाकिस्तान बॉर्डर के पास जैसलमेर के पोछीना गांव से अक्टूबर 21 की देर रात को किसी सैटेलाइट फोन का उपयोग कर पाकिस्तान में बात की गई है। यह सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक अपराधी के ट्रेस होने की बात सामने नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसकी जांच हर एक एंगल से की जा रही है। 

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 09:10 AM / by Surbhi Shaw

Tags: connecting pakistan, satellite phone, Border Security, security alert

Courtesy: news nation tv

Bridging System

फोटो: DefenceXP

स्वदेशी ब्रीजिंग सिस्टम से बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत

डीआरडीओ द्वारा विकसित स्वदेशी ब्रीजिंग सिस्टम से भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी। ब्रीजिंग सिस्टम के जरिए सेना को किसी ऑपरेशन के दौरान नदी नालों को आसानी से पार करने में मदद मिलेगी। यह ब्रीजिंग सिस्टम एक अस्थायी पुल की तरह से काम करता है, और इसे सेना किसी भी ऑपरेशन के दौरान अपने साथ रख सकेगी। सेना को फिलहाल 12 ब्रीजिंग सिस्टम ही मिले हैं जिसे भविष्य में और बढ़ाया जाएगा। 

शुक्र, 02 जुलाई 2021 - 04:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: India, भारतीय सेना, Border Security, DRDO

Courtesy: News 18 Hindi