British Prime Minister

फोटो: Navbharat Times

सितंबर 5 को होगी नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा

टोरी नेतृत्व के चुनावों के लिए जिम्मेदार निकाय ने जुलाई 11 को कहा कि यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधान मंत्री के नाम की घोषणा सितंबर 5 को की जाएगी, जो मौजूदा बोरिस जॉनसन की जगह लेंगे। 1922 की कंजर्वेटिव बैकबेंच सांसदों की समिति ने चुनाव के लिए समय सारिणी और नियम निर्धारित किए गए हैं। आधिकारिक तौर पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को खुलकर बंद हो जाएगी। 

मंगल, 12 जुलाई 2022 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: british prime minister, announced, Boris Johnson, Candidates

Courtesy: Navbharat Times

boris johnson

फोटो: Sky News

बोरिस जॉनसन को दो सीटों पर मिली हार, पार्टी चीफ ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ पार्टी दो संसदीय क्षेत्रों में हुए उपचुनाव भी हार गई है। उपचुनाव में टिवर्टन और होनिटोन में ‘लिबरल डेमोक्रेट्स’ ने कब्जा जमाया वहीं उत्तरी इंग्लैंड का वेकफील्ड निर्वाचन क्षेत्र मुख्य विपक्षी दल ‘लेबर पार्टी’ ने जीत दर्ज की। बता दें कि दो सासंदों के इस्तीफे के बाद दोनों सीटें खाली हुई थी।

शुक्र, 24 जून 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Boris Johnson, UK PM Boris Johnson, PM Boris Johnson, Pm Boris

Courtesy: Zee News

Boris Johnson and pm modi

फ़ोटो: Indian express

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आएंगे भारत , कई मुद्दों पर होगी चर्चा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। यह दौरा अप्रैल 21 और 22 का होगा जिसमें दोनों देशों के प्रमुख कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। दो दिवसीय दौरे में अप्रैल 21 के दिन जॉनसन गुजरात का दौरा करेंगे। इसके बाद अप्रैल 22 को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस चर्चा में आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने की बात होगी।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 06:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Boris Johnson, India, tour, Britain

Courtesy: News18hindi

Boris Johnson and volodymyr Zelenskiy

फ़ोटो: hindinews.in

युद्ध के बीच यूक्रेन के कीव शहर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन के शहर कीव पहुंचे हैं। जॉनसन यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ घूमते हुए नज़र आये। उनके इस दौरे का वीडियो यूक्रेन की सरकार द्वारा शेयर किया है। वीडियो में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और स्नाइपर्स व अन्य सुरक्षा के बीच घूमते नजर आ रहे हैं। जॉनसन ने राहगीरों से बात करते हुए कहा -"आपसे… read-more

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 04:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Boris Johnson, Volodymyr Zelenskiy, Ukraine

Courtesy: Live hindustan

UK covid

फोटो: Hindustan Times

कोविड 19 के सभी प्रतिबंध हटा रहा यूके, न वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरुरत न ही मास्क अनिवार्य

यूनाइडेड किंगडम में कोविड 19 के संबंध में लगाए गए प्रतिबंधों को अगले हफ्ते तक हटाया जाएगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस संबंध में घोषणा करते हुए बताया कि लोगों को बंद जगहों पर मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हुए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी नहीं दिखाना होगा। अब स्कूलों में छात्रों को भी मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। मास बूस्टर जैब कार्यक्रम की सफलता के बाद ये निर्णय किया गया है।

गुरु, 20 जनवरी 2022 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: london, Boris Johnson, UK PM Boris Johnson

Courtesy: Zee News

Boris johnson

फोटो: BBC

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर मंडराया खतरा, हुई इस्तीफे की मांग

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीते वर्ष कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपने आवास के गार्डन में पार्टी की थी, जिसे लेकर अब उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। विपक्षी लेबर पार्टी और जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद उनका इस्तीफा मांग रहे है। वहीं जॉनसन ने जनवरी 12 को हाउस ऑफ कॉमन्स में माफी मांगी। जॉनसन ने संसद से सरकार के सदस्यों द्वारा लॉकडाउन नियम तोड़े जाने की जांच पूरी होने का इंतजार करने का आग्रह किया।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: Britain, Boris Johnson, UK PM Boris Johnson, Covid-19

Courtesy: Hindi News 18

British Army

फोटो: BBC

अफगानिस्तान से वापस लौटा ब्रिटिश सेना का आखिरी दस्ता

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद ब्रिटिश सेना के आखिरी दस्ते ने काबुल एयरपोर्ट से अगस्त 28 को पूरी तरह अफगानिस्तान को छोड़ दिया है। पिछले दो दशकों से ब्रिटिश सेना का अफगानिस्तान में सैन्य अभियान चल रहा था। इस मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान से निकलने में सफल हुए लोगों को वीर कहकर संबोधित किया। हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर सभी को अफगानिस्तान से निकाल पान संभव नहीं है। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, Boris Johnson, Britain

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Boris Johnson

फोटो: Times of India

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दे सकते हैं तालिबान को सरकार की मान्यता

चीन ने तालिबान को अफगानिस्तान की सरकार के तौर पर मान्यता दे दी है। अब ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ेगी तो तालिबान के साथ भी काम किया जाएगा। दरअसल उन्होंने एक बयान में कहा कि, अफगानिस्तान में कोई स्थाई समाधान निकले, इसके लिए हर स्तर पर हमारी कोशिश जारी रहेगी। अब कयास लगने शुरू हो गए हैं कि, ब्रिटेन भी चीन की तरह तालिबान को सरकार की मान्यता देने वाला है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 10:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, Britain, Boris Johnson

Courtesy: Aaj Tak

Boris Johnson Married Carrie Symonds

फोटो: Deccan Herald

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से की शादी

ब्रिटिश अखबार 'द सन और मेल ऑन संडे' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मई 29 को अपनी 33 साल की मंगेतर कैरी साइमंड्स से सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली हैI बोरिस जॉनसन 2019 से ही कैरी साइमंड्स के साथ रह रहे थे I बोरिस जॉनसन की ये तीसरी शादी है, इससे पहले वो अपनी दोनों बीवियों को तलाक दे चुके हैं I

रवि, 30 मई 2021 - 04:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Britain, Boris Johnson, Wedding Ceremony, World

Courtesy: Dainik Bhaskar

PM Modi

फोटो: The Indian Express

ब्रिटेन में होने जा रही G7 समिट में शामिल नहीं होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत में कोरोना के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 11 से 13 को G7 समिट के लिए ब्रिटेन नहीं जाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी को इस समिट में विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल होना था। भारत में कोरोना की दूसरी लहर जारी है रोजाना तीन लाख से ऊपर नए मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी देखी जा रही है।

बुध, 12 मई 2021 - 12:22 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: G7 Summit, PM Modi, Britian, Boris Johnson

Courtesy: Ndtv Hindi News