फ़ोटो: Indian express
300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई "पोन्नियिन सेलवन 1", तोड़े कई रिकॉर्ड
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म "पोन्नियिन सेलवन 1" ने कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड बना लिए है और अब 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। यह मुकाम फिल्म ने मात्र एक हफ्ते में हासिल किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी भी दी है। बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
Tags: ponniyin selvan 1, Maniratnam, 300 crore club, Box office collection
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Indiatoday
बॉक्स ऑफिस पर छाई रश्मिका की डेब्यू फिल्म "गुडबाय"
महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म "गुडबाय" ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 12 करोड़ रुपए की कमाई की है। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, अभिषेक खान, पावेल गुलाटी, एली अवराम ,सुनील ग्रोवर व अन्य कई लोग शामिल है। वहीं, टॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्री रश्निका की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
Tags: GoodBye, Box office collection, opening day, Super Hit Film
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Hindustan times
बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई "गॉडफादर", जानिए कितना रहा कलेक्शन
टॉलीवुड के सुपरस्टार चिरंजीवी की हालिया रिलीज फिल्म "गॉडफादर" बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फ्लॉप साबित हो गई है। जानकारी है कि अक्टूबर 5 के ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने कोई खास कलेक्शन नहीं किया था। अब अक्टूबर 6 का कलेक्शन गिरकर सिर्फ 13 करोड़ पर आ गया है। फिल्म का 2 दिन का कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। यह आंकड़े सभी भाषाओं को मिलकर दर्ज किए गए है।
Tags: The Godfather, Chiranjeevi, flop, Box office collection
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indiatoday
बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई "पोन्नियिन सेलवन ", जानिए कितनी हुई कमाई
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म "पोन्नियिन सेलवन" ओपनिंग डे सितंबर 30 पर ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हो गई है। रोमांस, ड्रामा, साजिश से भरी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। बता दें कि कल्कि के एक चर्चित उपन्यास पर बनी इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी और तृषा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ऑल टाइम चौथी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
Tags: Maniratnam, ponniyin selvan 1, Box office collection, opening day
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Indian express
कलेक्शन के मामले में हिट साबित हुई रणबीर की "ब्रह्मास्त्र", जानिए कितनी हुई कमाई
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की सितंबर 9 के दिन रिलीज हुई फिल्म "ब्रह्मास्त्र" ने ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 38 करोड़ के करीब बताया जा रहा है और यह नॉन-हॉलिडे ओपनिंग के लिहाज से हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र के खिलाफ चल रहे बॉयकॉट मूवमेंट के बावजूद फिल्म ने भरपूर कमाई की है।
Tags: Ranbir Kapoor, Bramhastra, Box office collection, opening day
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Indiatv.in
ओपनिंग डे पर "लाइगर" ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम
अभिनेता विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म "लाइगर" ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी है। तेलुगु और हिंदी बोली पट्टी में फिल्म ने कुल मिलाकर 27 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें 25 करोड़ तेलुगु पट्टी का ही कलेक्शन है। इस फिल्म में मशहूर पूर्व अमेरिकी मुक्केबाज माइक टाइसन ने भी काम किया है और यह उनकी पहली भारतीय फिल्म है। ओपनिंग डे कलेक्शन में लाइगर ने इस वर्ष की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Tags: liger, Vijay Devarakonda, opening day, Box office collection
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indian express
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तापसी पन्नू की फिल्म "दोबारा"
अगस्त 19 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म "दोबारा" बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई है। ओपनिंग से ही "दोबारा" का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है, जबकि फिल्म को क्रिटिक्स के रिव्यू अच्छे मिले हैं। आलम ये है कि जहां अगस्त 21 को फिल्म ने 1.24 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं, अगस्त 22 को 49 लाख रुपये और अगस्त 23 को फिल्म का कारोबार मजह 48 लाख रुपये हुआ है।
Tags: Tapsee Pannu, dobaaraa, flop, Box office collection
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Hindustan Times
एक्टर धनुष की फिल्म Thiruchitrambalam ने किया धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अभिनेता धनुष की 'थिरुचित्रम्बलम' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी है। रिलीज के पांच दिनों में फिल्म ने तमिलनाडु में 42.26 करोड़ रुपये और तेलुगु भाषी राज्यों में 1.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। विदेशों में फिल्म ने शानदार कमाई की है। विदेशों में फिल्म ने 9.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। मलेशिया, खाड़ी देश और उत्तरी अमेरिका में फिल्म बहुद पसंद की जा रही है। फिल्म अगस्त 18 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Tags: Dhanush, Actor Dhanush, Box office collection, box office
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: India observers
कलेक्शन के नाम पर फ्लॉप हुई फ्लॉप हुई तापसी की फिल्म "दोबारा, सिनेमा हॉल का हाल बुरा
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म "दोबारा" के रिलीज़ होने के बाद पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ही फिल्म को फ्लॉप करार कर दिया है। अगस्त 19 को पहले दिन फिल्म ने मात्र 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स का रिव्यू काफी बेहतर मिल रहा है और निर्देशक अनुराग कश्यप करीब 4 साल बाद इस फिल्म के सहारे लौट रहे है। बता दें कि "दोबारा" स्पैनिश फिल्म "मिराज" की रीमेक है।
Tags: Tapsee Pannu, dobara film, Anurag Kashyap, Box office collection
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Aajtak
त्योहार और छुट्टियों का भी लाल सिंह चड्ढा को नहीं मिला फायदा, आंकड़े बता रहे "फ्लॉप"
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर की हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा कमाई के मामले में फ्लॉप ही नजर आ रही है। रक्षा बंधन, रविवार और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास धमाल नहीं मचाया है और अब तक की कमाई सिर्फ 45 करोड़ ही कर पाई है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म मुश्किल से 70 से 80 करोड़ रूपए की ही कमाई कर पाएगी।
Tags: Lal Singh Chaddha, Aamir Khan, Kareena Kapoor, Box office collection
Courtesy: Amar Ujala