फोटो: The Economic Times
विश्व चैंपियन निखत जरीन से पीएम मोदी ने की मुलाकात
विश्व चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली निखत जरीन समेत भारतीय महिला बॉक्सिंग खिलाड़ियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने जून एक को मुलाकात की। इस दौरान कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा और मनीषा भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। तीनों खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग ग्लव्स भेंट के तौर पर पीएम मोदी को दिए हैं। पीएम मोदी ने निखत की जीत के बाद ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी।
Tags: Nikhat Zareen, Boxing Championship, Boxing, PM Modi
Courtesy: Zee News
फोटो: KreedOn
निकहत जरीन ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनिप में 50 किलोग्राम वर्ग में भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने थाईलैंड की जितपोंग जुतामस को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। विपक्षी खिलाड़ी को उन्होंने 5-0 से मात दी है। विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला बन गई है। निकहत के अलावा चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही मनीषा मौन को 57 किलो और परवीन हुड्डा ने 63 किलो में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।
Tags: Boxing, Boxing Championship, Women's World Boxing Championship, Nikhat Zareen
Courtesy: ABP Live
फोटो: Patrika News
जुलाई 18 से मुक्केबाजी चैंपियनशिप का होगा आयोजन
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय युवा व जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के घरेलू टूर्नामेंट की बहाली में एक साल का समय लगेगा। इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्गों में युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन जुलाई 18 से 23 के बीच होगा। वहीं लड़के और लड़कियों के बीच जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन जुलाई 26 से जुलाई 31 के बीच होगा। इस प्रतियोगिता के आधार पर एएसबीसी युवा व जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए टीम का गठन होगा… read-more
Tags: Boxing Championship, Boxing, sports, Boxing Federation of India
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Aajtak
भारतीय मुक्केबाज ने वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर को किया पस्त
रजत पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज दीपक कुमार (52 किलो) ने ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव को हराकर 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल्स मे जगह बना ली। दीपक ने शखोबिदिन जोइरोव को 4-1 से करारी शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट बुल्गारिया के सोफिया में चल रहा है।महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई। पुरुष वर्ग में मनजीत सिंह (91 किलो ) भी हारकर बाहर हो गए. वहीं, नवीन बूरा (69 किलो) क्वार्टर फाइनल में… read-more
Tags: Boxing, Boxing Championship, indian boxer
Courtesy: Aajtak