फोटो: Zee News
जानें ब्रेन ट्यूमर के ये दो लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है घातक
ब्रेन ट्यूमर की समस्या आजकल काफी लोगों में दिख रही है। ब्रेन ट्यूमर कुल 130 से अधिक प्रकार के हो सकते है जो मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में बन सकते है। हल्का ब्रेन ट्यूमर धीरे बढ़ता है जिससे मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को नुकसान होता है, जिसमें दिमाग का छोटा होना शामिल है। इसमें लगातार सिर दर्द, धुंधला दिखना, दौरा पड़ना, चक्कर आना, मेमोरी संबंधित समस्याएं, बोलने में दिक्कत, स्वाद की कमी आदि इसके लक्षण होते है।
Tags: brain disorders, Brain Tumour, brain health, health care
Courtesy: aajtak.in
फोटो: AZoM
ब्रेन इमेजिंग में रुचि हुई कम, वैज्ञानिकों के पास कम पड़ रहा डेटा
इन दिनों ब्रेन इमेजिंग में लोगों की रुचि खत्म होने से वैज्ञानिक सटीक नतीजों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं क्योंकि उनके पास सही टेडा नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में अमेरिका के सेंट लुईस स्थित वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन में साइकेट्रिस्ट स्कॉट मोरेके के मुताबिक मेंटल हेल्थ में सुधार लाने के लिए ब्रेन इमेजिंग की जरुरत होती है। हालांकि अब लोगों की इसमें रुचि काफी कम हो गई है।
Tags: brain disorders, brain, brain health, mental health
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: NBC News
निष्क्रिय हुआ कोरोना से ठीक हुए 13 साल के बच्चे का मस्तिष्क
कर्नाटक के देवांगेरे जिले में एक 13 साल के बच्चे को कोरोना से ठीक होने के बाद गंभीर बीमारी 'एक्यूट नेक्रोटाइजिंग एनसैफैलोपैथी ऑफ चाइल्डहुड' हो गई, जिसके बाद उसका मस्तिष्क निष्क्रिय हो गया। एसएस इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर एनके कलापनावर के मुताबिक बच्चे को 3 दिन वेंटिलेटर पर रखा गया, तबियत थोड़ी ठीक होने पर अब उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। बता दें, देश में यह दूसरा इस तरह का मामला सामने आया है।
Tags: Karnataka, children, brain disorders, Covid-19
Courtesy: News18
फोटो: unsplash
दिल्ली के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके महिला को दी नयी ज़िंदगी
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती एक महिला का मुंह 30 साल से बंद था जिसको डॉक्टरों द्वारा एक गंभीर ऑपरेशन के माध्यम से खोला गया। वह 30 वर्षों से इस विकार से पीड़ित थी और विदेश के डॉक्टरों ने भी सर्जरी के लिए मना कर दिया था। आस्था नाम की इस महिला के जबड़े की हड्डी मुंह के दोनों ओर से खोपड़ी की हड्डी से जुड़ी हुई थी जिसकी वजह से वो अपना मुंह नहीं खोल पाती थी, केवल तरल पदार्थों पर ही जीवित थी। सर्जरी से महिला का मुंह लगभग 3 सेंमी खुल गया… read-more
Tags: Delhi, Sir Gangaram Hospital, surgery, mouth, brain disorders
Courtesy: Zee News