Brain Tumour

फोटो: Zee News

जानें ब्रेन ट्यूमर के ये दो लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है घातक

ब्रेन ट्यूमर की समस्या आजकल काफी लोगों में दिख रही है। ब्रेन ट्यूमर कुल 130 से अधिक प्रकार के हो सकते है जो मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में बन सकते है। हल्का ब्रेन ट्यूमर धीरे बढ़ता है जिससे मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को नुकसान होता है, जिसमें दिमाग का छोटा होना शामिल है। इसमें लगातार सिर दर्द, धुंधला दिखना, दौरा पड़ना, चक्कर आना, मेमोरी संबंधित समस्याएं, बोलने में दिक्कत, स्वाद की कमी आदि इसके लक्षण होते है।

सोम, 11 जुलाई 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: brain disorders, Brain Tumour, brain health, health care

Courtesy: aajtak.in

Gujarat Girl

News Track

ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही 11 वर्षीय बच्ची एक दिन के लिए बनी कलेक्टर

गुजरात के गांधीनगर निवासी फ्लोरा असोदिया को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया गया है। 11 वर्षीय फ्लोरा ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं, जिनकी पिछले माह सर्जरी हुई थी। सर्जरी के पश्चात फ्लोरा की स्थिति पहले से अधिक बिगड़ने के कारण मेक-अ-विश फाउंडेशन की तरफ से फ्लोरा की बड़े होकर कलेक्टर बनने की इच्छा पूरी की गई‌, और गांधीनगर के जिला अधिकारी संदीप सांगली की मदद से फ्लोरा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 02:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Gujrat News, Brain Tumour, Human Interest stories

Courtesy: India times

Magnetic Helmet

फोटो: Science Alert

अब हेलमेट से होगा ब्रेन ट्यूमर का इलाज

न्यूरोलॉजी की फील्ड में वैज्ञानिकों ने एक मैग्नेटिक हेलमेट बनाया है, जिससे ब्रेन ट्यूमर का पता लगाने के साथ उसका इलाज भी किया जा सकेगा। इस हेलमेट का टेस्ट के 53 वर्षीय मरीज पर हुआ, इसके इस्तेमाल से ट्यूमर लगभग एक तिहाई खत्म हो गया। इस टेस्ट को दुनिया का पहला ब्रेन कैंसर के खतरनाक स्टेज ग्लयोब्लास्टोमा की नॉन इनवेसिव थेरेपी कहा जा रहा है। इससे भविष्य में ब्रेन कैंसर का इलाज बिना किसी नुकसान के संभव होगा।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Brain Tumour, brain health, Cancer, health care

Courtesy: News 18 Hindi