Hero Motocorp Electric Scooter

फोटो: Navbharat Times

VIDA ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प

टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने Vida नाम के नए ब्रांड को लॉन्च किया है। ब्रांड के तहत कंपनी अपनी ऑल न्यू विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 1, 2022 को पेश करेगी। इस दिन हीरो मोटोकॉर्प के पूर्व चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल की जयंती भी है। हीरो मोटोकॉर्प भारत के चित्तूर में ग्रीन मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में नए विडा इलेक्ट्रिक मॉडल का निर्माण करेगी। हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak, Ola S1 सिंपल वन, एथर 450एक्स जैसे वाहनों से होगा… read-more

शनि, 05 मार्च 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Hero Motorcorp, new launch, Brands, Vida, Electric Scooter

Courtesy: Jagran News

PV Sindhu

फोटो: DigitPatrox

20 ब्रांडस पर कानूनी कानूनी कार्रवाई करेंगी पीवी सिंधु

ओलंपिक स्पर्धा में लगातार दो बार पदक जीतने वाली भारत की अकेली खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 20 ब्रांड्स पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह ऐसे ब्रांड हैं जिन्होंने उनकी अनुमति के बगैर उनके नाम व उनकी छवि को अपने विज्ञापनों में दर्शाया है। इनमें  हैप्पीडेंट, पान बहार, यूरेका, एमजी मोटर्स, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, समेत कई बड़े ब्रांड्स शामिल हैं। पीवी सिंधु ने इनमें से कुछ को कानूनी नोटिस जारी कर दिया है। 

रवि, 15 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: PV Sindhu, Brands, Legal Notice, Advertisements

Courtesy: Legend News

Kangana Ranaut

फ़ोटो: Getty Images

कंगना रनौत के साथ ब्रांड्स ने कांट्रेक्ट किया खत्म, ट्वीट कर किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर हमेशा बेबाकी से टिप्पणियां करती रही हैं। उन्होंने एक ट्वीट और किया, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि ज्यादातर कंपनियाें ने उनसे विज्ञापनों के सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी फेयरनेस क्रीम की एड नहीं करती हूं। बड़े हीरोज के साथ फिल्म, आइटम नंबर और शो भी नहीं करती हूं। अब लगभग सभी कंपनियों ने मुझसे किए कॉन्ट्रैक्ट्स भी खत्म कर दिए हैं। इसके बावजूद… read-more

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 03:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: kangna ranaut, Tweet, Advertisment, Brands

Courtesy: Jagran News