फोटो: Times Now
एनसीबी ने मुंबई से पकड़ी ब्लैक कोकिन की खेप
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में बड़ी मात्रा में ब्लैक कोकिन जब्त की है। जानकारी के मुताबिक ब्राजील से आई कोकिन तीन किलो से अधिक है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ रुपये के लगभग है। बता दें कि देश में ब्लैक कोकिन जब्त किए जाने का ये पहला मामला है। ये खेप मुंबई से गोवा जाने वाली थी, जिसे पकड़ने के लिए एनसीबी ने तीन दिनों तक ऑपरेशन चलाया और इसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
Tags: NCB, Brazil, Black Cocaine, cocaine
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Aajtak
अपने दो बच्चों की हत्या कर दो हफ्ते तक मां ने छुपाए रखी लाश: ब्राजील
ब्राजील से हत्याकांड का एक मामला सामने आया है जहां मां ने ही अपने दो बच्चों की हत्या कर दी है। इस बात की जानकारी आरोपी महिला ने खुद अपने वकील को दी और फिर वकील द्वारा पुलिस को खबर की गई। जानकारी के अनुसार आरोपी एलियारा पाज नार्देस ने अपनी 9 साल की बेटी एलिस नार्देस डि ओलिवारा और 3 साल के बेटे जोआकिम नार्देस जार्डिंस की हत्या कर दी और लाशों को दो हफ्ते तक बेड के अंदर छिपाए रखा।
Tags: Brazil, murder, mother, children
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Cloud Front
ब्राजील में हुई पहल मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि, वैश्विक मामले हुए 1,019
ब्राजील में गुरुवार जून 9 को साओ पाउलो शहर में मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, हाल ही में स्पेन और पुर्तगाल की यात्रा करने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति में वायरस की पुष्टि हुई। शहर के स्वास्थ्य सचिवालय के एक बयान के मुताबिक मरीज को फिलहाल एमिलियो रिबास पब्लिक हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले… read-more
Tags: Monkeypox, Brazil, confirms, First Case
Courtesy: Meerut News 24
फ़ोटो: Rio.com
ब्राज़ील: हैकर्स ने एयरपोर्ट पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन को हैक कर चलाया पोर्न वीडियो
ब्राजील के हवाईअड्डा प्राधिकरण इंफ्राएरो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात हैकर्स ने रियो डी जेनेरियो के सांतोस डुमोंट एयरपोर्ट की डिसप्ले स्क्रीन को हैक कर उसमें पोर्न वीडियो चलाया है। वीडियो चलने के बाद वहां मौजूद यात्रियों ने बच्चों को छिपाते हुए स्क्रीन को देखकर जमकर ठहाके लगाए है। हालांकि प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि स्क्रीन पर दिखाए जाने वाली चीजों की जिम्मेदारी एक दूसरी कंपनी की है, जिसे इस घटना की सूचना दी गई है।
Tags: porn film, Brazil, Airport
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Teller Report
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति ने 76 वर्ष की उम्र में रचाई तीसरी शादी
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति 76 साल के लुइज इंसियो लूला डीसिल्वा ने तीसरी शादी की है। उन्होंने मई 19 को 55 वर्षीय समाजशास्त्री रोसंगेला सिल्वा से शादी कर ली है। बता दें कि ब्राजील में इसी वर्ष अक्टूबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। राष्ट्रपति बनने की रेस में लूला सबसे आगे हैं। इससे पहले लूला दो शादियां कर चुके हैं। लूला की पहली दोनों पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है।
Tags: Brazil, Brazilian President, brazil president
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Weather Channel
ब्राजील में भारी बारिश और भूस्खलन, कई लोगों की हुई मौत
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो के शहर पेट्रोपोलिस में भरी बारिश और भूस्खलन के कारण जान माल को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना में 94 लोगों की मौत हुई और 54 घर आपदा का शिकार हो गए है। राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो भी हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने मंत्रियों को पेट्रोपोलिस में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का काम सौंपा गया है। नागरिक सुरक्षा सेवा 24 लोगों को बचा चुकी है।
Tags: Brazil, rainfall, landslide
Courtesy: NDTV News
फोटो: Unsplash
ब्राजील में गलती से फाइजर शॉट लगने के बाद दो शिशु अस्पताल में भर्ती: रिपोर्ट
ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में दो नवजात शिशुओं को गलती से कोरोनावायरस वैक्सीन शॉट दिया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 6 को एक दो महीने की बच्ची और एक चार महीने के लड़के को डिप्थीरिया, टेटनस (लॉकजॉ), पर्टुसिस (काली खांसी), और हेपेटाइटिस बी के खिलाफ संयोजन प्रतिरक्षण एजेंट के बजाय गलती से COVID-19 के खिलाफ फाइजर शॉट दिया गया।
Tags: pfizer shots, Brazil, mistake
Courtesy: News 18
फोटो: The Guardian
सॉस बनाने के लिए ट्यूब से निकाला टोमैटो पेस्ट, निकला मरा हुआ चूहा
ब्राज़ील के साओ डोमिंगो से एक हैरान करने वाली खबर आई है। मेओटी नाम की महिला ने दावा किया है कि टोमैटो पेस्ट की ट्यूब से जैसे ही उसने पेस्ट निकाला तो उसमें से मरा हुआ चूहा निकला। इसके बाद महिला का कहना है अब वो कभी भी टोमैटो पेस्ट नही खरीदेगी। बल्कि अपने गार्डन में ही टमाटर उगायेगी। हालांकि टोमैटो पेस्ट कंपनी ने इस दावे को गलत बताया है। उनका कहना है पेस्ट में बाहरी चीज का जाना मुमकिन नही है।
Tags: Tomato pest, mouse, Brazil
Courtesy: Zee News
फोटो: Arab News
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को करना पड़ सकता है आपराधिक मुकदमों का सामना
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ जल्द ही आपराधिक मुकदमे चलाए जा सकते हैं। बोल्सोनारो पर कोरोना महामारी के खिलाफ ढंग से ना निपटने, सार्वजनिक धन के अनियमित उपयोग जैसे और कई आरोपों के तहत यह मुकदमा चलाया जा सकता है। मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी अक्टूबर 19 को इसकी रिपोर्ट जारी करेगी, जिसपर पैनल के सदस्य वोटिंग करेंगे। हालांकि राष्ट्रपति के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए संसद के निचले सदन द्वारा अनुरोध पत्र हासिल करना आवश्यक है। … read-more
Tags: Brazil, Jair Bolsonaro, Coronavirus, World
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: The Scientist Magazine
सांप के जहर ने रोका कोरोना वायरस संक्रमण, ब्राजील में हुई स्टडी
ब्राजील में शोधकर्ताओं ने सांप के जहर से बंदर में पनप रहे कोरोना वायरस को रोका और उसे नया जीवन दिया है। अब सांप के जहर को कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा के तौर पर देखा जा रहा है। इससे संबंधित स्टडी साइंस पत्रिका मॉलिक्यूल में छपी है। अध्ययन करने वाले राफेल गुइडो ने कहा कि सांप के जहर में मौजूद प्रोटीन कोरोना को रोकने में सक्षम है।
Tags: Coronavirus, snake poison, Brazil, Coronavirus Pandemic
Courtesy: Navbharat Times