फोटो: Teller Report
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति ने 76 वर्ष की उम्र में रचाई तीसरी शादी
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति 76 साल के लुइज इंसियो लूला डीसिल्वा ने तीसरी शादी की है। उन्होंने मई 19 को 55 वर्षीय समाजशास्त्री रोसंगेला सिल्वा से शादी कर ली है। बता दें कि ब्राजील में इसी वर्ष अक्टूबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। राष्ट्रपति बनने की रेस में लूला सबसे आगे हैं। इससे पहले लूला दो शादियां कर चुके हैं। लूला की पहली दोनों पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है।
Tags: Brazil, Brazilian President, brazil president
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: WATE
कोरोना वैक्सीन लगने से उग जाएगी महिलाओं की दाढ़ी- ब्राज़ील राष्ट्रपति
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कुछ टिप्पणी की हैं। उन्होंने फाइज़र और बायोएनटेक की बनाई वैक्सीन को लेकर कहा कि, ''यह वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ बना सकती है या इसके प्रभाव से महिलाओं की दाढ़ी तक आ सकती है।'' उन्होंने कहा कि, वैक्सीन के कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि किसी भी तरह के साइड इफ़ेक्ट के लिए वह कंपनी जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने यह तक कहा है कि वह यह वैक्सीन खुद नहीं लगवाएंगे।
Tags: Coronavirus Vaccine, Pfizer-BioNTech, Jair Bolsonaro, Brazilian President
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR