फोटो: Lokmat News
पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का निधन
पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का निधन हो गया। इससे पहले कमिंस दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां के पास ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। अहमदाबाद में भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कमिंस की मां के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधेंगे। पैट की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे हैं।
Tags: Pat Cummins, mother maria cummins, passes away, Breast cancer
Courtesy: Cricketn More
फोटो: Hindustan Times
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। ये जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर दी है। इस वीडियो में महिमा चौधरी को पहचानना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने महिमा को हीरो बताते हुए कहा कि वो इस गंभीर बीमारी से लड़ रही है। फैंस इस खबर के सामने आने के बाद लगातार महिमा के स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।
Tags: mahima choudhary, Anupam Kher, Cancer, Breast cancer
Courtesy: AajTak News
फोटो: FreePik
स्तन कैंसर से होती है हर छह महिलाओं में से एक की मौत
इंटरनेशनल एजेंसी कैंसर शोध रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में कैंसर से होने वाली हर छठी मौत स्तन कैंसर से होती है। वहीं देशों में स्तन कैंसर मरीजों का परीक्षण 80% तक बढ़ाने से उनकी उम्र 5 साल तक बढ़ जाती है, पर भारत के लिए यह आंकड़ा 66% ही है। इससे वैश्विक स्तर पर निपटने के लिए WHO ने मार्च 9 को ‘हियरिंग द काॅल आफ वीमन विद ब्रेस्ट कैंसर’ इवेंट की शुरुआत कर कम आय वाले देशों में 2040 तक स्तन कैंसर से होने वाली ढाई फीसद मौतों को कम करना है।
Tags: WHO, Cancer, Breast cancer, women health
Courtesy: Downtoearth News
फोटो: My Buckhannon
स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं के लिए फायदेमंद होते हैं ये पांच योगासन
वर्ष 2018 में ग्लोबोकैन की रिपोर्ट्स के अनुसार 1.5 लाख से अधिक महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत है, और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि योगासन एवं संतुलित वज़न रखने से स्तन कैंसर का खतरा कम हो जाता है। ऐसे ख़ास तरह के पांच योगासन है जो महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम करते हैं। योगासन जैसे त्रियका भुजंगासन, मरजारियासन वेरिएशन, वशिष्ठासन, अश्वांचलन एवं शलभासन। इन आसनों को रोज़ाना करने से एवं कुछ शारीरिक गतिविधियां अपनाने से स्तन कैंसर… read-more
Tags: Lifestyle tips, Breast cancer, Yogasana, women health
Courtesy: Jansatta News