Rishi Sunak

फोटो: MSN

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए पेश की दावेदारी

ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं, क्योकि उनकी पार्टी ने अगला नेता बनाने के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन पीएम पद की रेस में कई नाम चर्चा में हैं। ऋषि ने एक वीडियो में कहा "आइए विश्वास बहाल करें, अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करें और देश को फिर से जोड़ें।" अगर सुनक ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बनते हैं तो वह इस पद को हासिल करने वाले… read-more

शनि, 09 जुलाई 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Rishi Sunak, elected leader, Conservative party, next prime minister, Britain

Courtesy: ABP Live

Borris Johnson

फोटो: BBC

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के पीएम पद से दिया इस्तीफा, कहा- पद छोड़ते हुए हूँ काफी दुखी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तमाम विवादों के बाद आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया के सामने लाइव आकर उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया। बोरिस जॉनसन ने इस दौरान अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को गिनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद को छोड़ते हुए उन्हें काफी दुख हो रहा है। जॉनसन ने कहा कि उन्होंने नई कैबिनेट का गठन कर दिया है और नए प्रधानमंत्री के चयन तक वह पद पर बने रहेंगे।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 05:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Britain, PM, Borris Johnson, Resign

Courtesy: News18

Borris Johnson

फोटो: TOI

बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा तो कौन होगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री? ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक-एक कर के कई मंत्रियों और अधिकारियों के इस्तीफे के बाद स्कैंडल और तमाम आरोपों का सामना कर रहे बोरिस जॉनसन चारों ओर से घिर गए हैं। अगले प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम भी शामिल है, जो चुनाव से पहले कराए गए एक सर्वे में सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बताए गए थे। उनके अलावा जेरेमी हंट, लिज ट्रूस, नदीम जाहवी, साजिद जाविद और पैनी मॉर्डेंट के नाम शामिल हैं।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 04:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rishi Sunak, Borris Johnson, PM, Britain

Courtesy: Hindustan

Midland

फोटो: The Independent

ब्रिटेन में फैल रही अजीब समस्या, लोग हो रहे परेशान

ब्रिटेन के मिडलैंड्स एरिया में बीते नौ महीनों से एक अजीब बदबू से लोग परेशान हो रहे है। इस बदबू के कारण लोगों को उल्टियां हो रही है। अब लोग घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदबू के कारण लोगों को खुजली की समस्या हो रही है। शहर में ये समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बदबू के फैलने का कारण अबतक पता नहीं चला है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 02:05 PM / by रितिका

Tags: Britain, disease, Rare Disease

Courtesy: Zee News

hpi visa

फोटो: NewsBytes

ब्रिटेन सरकार भारतीय छात्रों को देगी HPI वीजा

ब्रिटेन सरकार ने मई 30 को हाई पोटेंशियल इंडीविजुअल (HPI) वीजा की शुरुआत की है। ये भारतीय छात्रों के अलावा विदेशी छात्रों को दिया जाएगा, ताकि मेधावी छात्रों को आकर्षित किया जा सके। HPI वीजा धारकों के पास नौकरी का ऑफर नहीं होने पर भी उन्हें ब्रिटेन में रहने की अनुमति होगी। सफल आवेदकों को दो साल के कार्य वीजा और पीएचडी धारकों को तीन साल के लिए रहने की अनुमति दी जाएगी। 

मंगल, 31 मई 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Visa, HPI Visa, Britain, United Kingdom

Courtesy: Zee News

Monkey Pox

फोटो: India.com

मंकीपॉक्स का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ शुरु, ब्रिटेन ने किया दावा

ब्रिटेन में दुर्लभ मंकीपॉक्स वायरस के मामले बढ़ रहे है, जिसे देखकर मई 22 को यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुसान हॉपकिंस ने कहा कि इसका कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। मई 20 को इसके 20 मामले दर्ज हुए थे। अधिकारी ने इस वायरस के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। बता दें कि ब्रिटेन में पहला मामला मई सात को सामने आया था। इस बीमारी को रोकने के लिए चेचक का टीका लगाना लाभकारी होता है।

सोम, 23 मई 2022 - 02:50 PM / by रितिका

Tags: Monkey Pox, Britain, United Kingdom

Courtesy: ABP Live

Monkeypox

फ़ोटो: CNN

ब्रिटेन यूरोप के बाद अमेरिका में पहुंचा मंकीपॉक्स, शख्स ने की थी कनाडा की यात्रा

ब्रिटेन और यूरोप में दस्तक देने के बाद अब मंकीपॉक्स अमेरिका पहुंच चुका है। अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स में मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज किया गया है। मैसाचुसेट्स के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंगलवार को एक शख्स में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि की गई जिसने हाल ही में कनाडा की यात्रा की थी।  संक्रमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और अच्छी स्थिति में है। लेकिन विभाग का कहना है कि इस मामले ने जनता के लिए खतरा पैदा नहीं किया।

गुरु, 19 मई 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Britain, Europe, America, Monkeypox

Courtesy: Abp Live

Submarine

फ़ोटो: CNN

ब्रिटेन बना रहा है अपनी सबसे बड़ी परमाणु पनडुब्बी, रूस यूक्रेन जंग के बीच किया एलान

ब्रिटेन की शाही नौसेना ने अपनी अरबों डॉलर की महाविनाशक परमाणु पनडुब्‍बी को बनाने वाली है। यह ड्रेडनॉट पनडुब्‍बी ब्रिटेन की नौसेना में अब तक शामिल हुई सभी पनडुब्बियों में सबसे बड़ी होगी। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह पनडुब्‍बी अब तक बने सबसे जटिल हथियारों में से एक होगी। ब्रिटेन ने यह सबमरीन बनाने का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब रूस के साथ उसका तनाव चरम पर है।

मंगल, 10 मई 2022 - 04:05 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Submarine, Britain, Ukraine, Nuclear

Courtesy: Navbharat Times

Monkeypox

फ़ोटो: wion

ब्रिटेन में मंकीपाक्स वायरस का पहला केस आया सामने, जानवरों से इंसानो में पहुँचता है वायरस

ब्रिटेन में मंकीपॉक्स वायरस का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वायरस चूहे जैसे संक्रमित जीवों से मनुष्य में फैलता है। जिस शख्स में इस वायरस की पुष्टि हुई है वह हाल ही में नाइजीरिया से आया था। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ वायरस है और यह आसानी से नहीं फैलता है। इसके लक्षण मामूली हैं। सबसे राहत की बात ये है कि इसके पीड़ित कुछ हफ्ते में ही ठीक हो सकते हैं।

सोम, 09 मई 2022 - 12:52 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Monkeypox, virus, Britain, UK

Courtesy: Jagran

Boris Johnson and pm modi

फ़ोटो: Indian express

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आएंगे भारत , कई मुद्दों पर होगी चर्चा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। यह दौरा अप्रैल 21 और 22 का होगा जिसमें दोनों देशों के प्रमुख कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। दो दिवसीय दौरे में अप्रैल 21 के दिन जॉनसन गुजरात का दौरा करेंगे। इसके बाद अप्रैल 22 को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस चर्चा में आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने की बात होगी।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 06:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Boris Johnson, India, tour, Britain

Courtesy: News18hindi