फोटो: Sky News
ब्रिटेन में वैज्ञानिकों को मिला सी ड्रैगन का कंकाल, इतिहास की सबसे बड़ी खोज
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों को प्रागैतिहासिक काल के सी ड्रैगन का कंकाल मिला है, जो 18 करोड़ वर्ष पुराना है। ब्रिटेन में मिला ये अबतक का सबसे बड़ा जीवाश्म माना जा रहा है। वैज्ञानिकों को मिले इस सी ड्रैगन की लंबाई 10 मीटर है। इसकी खोपड़ी का वजन एक टन है। इसके पूरे शरीर का वजन कई टन हो सकता है। एक्सपर्ट इस खोज को अबतक के इतिहास में सबसे बड़ी खोज मान रहे है।
Tags: Sea dragon, british scientists, research
Courtesy: ABP Live
फोटो: Firstpost
ओमिक्रॉन को लेकर दिसंबर अंत तक सामने आएगी अधिक जानकारी: वैज्ञानिक
ओमिक्रॉन वायरस को लेकर इंपीरियल कॉलेज लंदन के वरिष्ठ ब्रिटिश महामारी वैज्ञानिक नील फर्ग्यूसन का कहना है कि ओमिक्रॉन को मामूली वायरस मानना जल्दबाजी है। इसके संबंध में अभी रिसर्च की जा रही है जिससे अधिक जानकारी दिसंबर तक आएगी। ये वेरिएंट काफी बदल रहा है जिससे ये तेजी से फैल सकता है। दक्षिण अफ्रीका में मिलने के बाद वहां कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिली है।
Tags: Covid-19, british scientists, Omicron Strain
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Haas Newsrrom - University of California, Berkeley
कोरोना वायरस के कारण जलवायु परिवर्तन की संभावना : ब्रिटिश वैज्ञानिक
ब्रिटिश वैज्ञानिकों की रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जलवायु परिवर्तन (climate change) हो सकता है। वैज्ञानिकों की शोध रिपोर्ट के अनुसार 'किसी इलाके में कोरोना वायरस की मौजूदगी और स्थानीय चमगादड़ों की प्रजाति की अधिकता में मजबूत संबंध है।' वैज्ञानिकों की खोज के मुताबिक़ चीन, म्यांमार, मध्य अफ्रीका एवं दक्षिण अमेरिका में जलवायु परिवर्तन की वजह से वहां चमगादड़ों की संख्या बढ़ चुकी है।
Tags: Coronavirus, british scientists, Climate Change, corona epidemic
Courtesy: Hindustan Samachar