BSE

फोटो: BBC

सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज से बीएसई पर लगाया 3 लाख रुपये का जुर्माना

सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज से बीएसई पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला सेबी से बिना अप्रूवल लिए कई कारोबार के हिस्सेदारी के अधिग्रहण का है। सेबी ने नोट किया कि बीएसई ने एक कंपनी में हिस्सेदारी ली है। ऐसी गतिविधियां किसी एक्सचेंज की गतिविधियों से संबंधित नहीं हैं और इसलिए, इसके लिए पहले अप्रूवल की जरूरत थी। सेबी ने बीएसई के निवेश की जांच की ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह इस तरह की गतिविधियों में लिप्त था।

सोम, 01 अगस्त 2022 - 07:28 PM / by Pranjal Pandey

Tags: BSE, stock exchange, SEBI

Courtesy: News18

Doller

फोटो: The Financial Express

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 45 पैसे बढ़कर 79.24 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया अब रिकवरी कर रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे बढ़कर 79.24 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया के मजबूत होने की सबसे बड़ी वजह घरेलू शेयर बाजार में सुधार है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25% बढ़कर 57,570.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 228.65 अंक या 1.35% बढ़कर 17,158.25 अंक पर पहुंच गया।

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 06:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Dollar, Rupee, Week, BSE, Sensex

Courtesy: Jagran

Share Market

फ़ोटो: Buisness Today

Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 164% का दिया शानदार रिटर्न

कोहिनूर फूड्स के शेयर पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 104.60 रुपये पर बंद हुए हैं। महीनेभर पहले इस शेयर की कीमत महज 39.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब 104.60 रुपये पर पहुंच गए। Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 164%  का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यानी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते उसे आज की तारीख में 2.63 लाख रुपये का फायदा हो जाता। 

रवि, 26 जून 2022 - 06:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kohinoor Foods, Share, BSE, Investor

Courtesy: Hindustan

Sensex

फ़ोटो: Mint

आईटी और ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों के दमदार प्रदर्शन से सेंसेक्स में उछाल, रुपया में भी 10 पैसों की मजबूती

आईटी और ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों के दमदार प्रदर्शन से सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखा। बाजार में आई भारी गिरावट से बाजार में आज भी गिरावट का अनुमान था, लेकिन घरेलू निवेशकों के निवेश से बाजार में उछाल दिखा। विदेशी मुद्रा बाजार में भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में नौ पैसे का सुधार देखा गया। श्रीराम अय्यर के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट को देखते हुए भारतीय रुपया आज डॉलर के मुकाबले मजबूती से खुला।

गुरु, 23 जून 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Sensex, Nifty, BSE, NSE, Rupee, Dollar

Courtesy: Amar ujala

Pm modi

फ़ोटो: Hindustan times

बीएसई के सीईओ आशीष चौहान का बयान - पीएम मोदी को मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान ने बड़ा बयान दिया है। बीते वर्ष नोबेल पुरस्कार पाने वाले संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम और भारतीय सरकार के कोरोना के दौरान किए गए जनसेवा कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबेल पुरस्कार देने पर विचार किया जाना चाहिए। यह बयान उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कलकत्ता के दीक्षांत समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में दिया है।

रवि, 01 मई 2022 - 05:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: BSE, PM Modi, Nobel Prize

Courtesy: Live hindustan

Share market record

फोटो: Indian Express

सेंसेक्स पहुंचा 60 हजार के पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

भारतीय शेयर बाजार सितंबर 24 को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शानदार शुरुआत के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 60 हजार से अधिक पर खुला। ये पहला मौका है जब सेंसेक्स इस मुकाम पर पहुंचा है। सेंसेक्स 60,158.76 पर खुला और कुछ समय में 60333 का आंकड़ा छू गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75 अंकों का उछाल के साथ 17897.45 पर खुला। रिकॉर्ड बनाते हुए ये 17,947.65 पर पहुंचा।

शुक्र, 24 सितंबर 2021 - 01:50 PM / by रितिका

Tags: NSE NIFTY, Nifty, Sensex, BSE SENSEX, BSE

Courtesy: Aajtak News

Share Market

फोटो: INDIAN EXPRESS

शेयर बाजार में देखने को मिली मामूली उछाल

शेयर बाजार के सेंसेक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 9.16 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 52,782.21 के स्तर पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.75 अंक गिरने के बाद 15,847.50 पर पहुँच गया।। इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर शुरु हुए। वहीं एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक के शेयर लाल नुकसान में रहे। … read-more

बुध, 16 जून 2021 - 10:32 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, BSE, Sensex, NSE NIFTY

Courtesy: Amar Ujala

Share Market

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

शेयर बाजार में बढ़त के बाद 2,842 अंक पर पहुँचा सेंसेक्स

शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में जून 15 को भारी उछाल हुई है। शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत के साथ सेंसेक्स में 200.3 अंक और निफ्टी में 55.1 अंक की बढ़त हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,842 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँचा। निफ्टी में भी शुरुआत में जोरदार खरीदारी के काऱण 15,891 अंक पर पहुंच गया। अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट हुई। जून 14 को सेंसेक्स थोड़ी बढ़त के बाद बंद हुआ था।

मंगल, 15 जून 2021 - 10:54 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, Nifty, Sensex, BSE

Courtesy: Dainik Bhaskar

Share Market

फोटो: The Economic Times

शेयर बाजार: सेंसेक्स ने मारी 160.07 अंक की शुरुआती छलांग

सेंसेक्स बीएसई सूचकांक 160.07 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 52,101.71 पर आ गया है। एनएसई निफ्टी 58.75 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,694.10 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में अधिकतम दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई। बढ़त के बाद आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज के शयरों में काफी इजाफा हुआ है। वहीं बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखने को मिली।

गुरु, 10 जून 2021 - 03:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, BSE, Sensex, Nifty

Courtesy: Sahara Samay

Share Market

फोटो: The Economic Times

शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 85.53 अंक की लगाई उछाल

शेयर बाजार में सेंसेक्स 85.53 अंकों की बढ़त के बाद 52185.58 स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.90 अंक की छलांग लगाकर 15708.20 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक के फायदे में रहा। जून के पहले हफ्ते सेंसेक्स की टाॅप 10 में से सात कंपनियों के पूंजीकरण में  1,15,898.82 करोड़ रुपये की वृद्धि  हुई। रिलायंस को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक  को नुकसान झेलना पड़ा।… read-more

सोम, 07 जून 2021 - 02:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, Nifty, BSE, PROFIT

Courtesy: Amar Ujala