फोटो: India TV News
सरकार का बजट गरीबों के हित में है: बीजेपी की संसदीय बैठक में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले हर बजट में गरीबों का हित केंद्र में रहा है। भाजपा संसदीय बैठक में भाग लेते हुए, मोदी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जमीन पर लोगों तक पहुंचें। बीजेपी की साप्ताहिक बैठक हर मंगलवार को होती है जब सदन चल रहा होता है। मोदी ने कठिन समय में बजट लाने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों की भी सराहना की।
Tags: BJP, Budget, PM Modi, Parliamentary Meeting
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: India TV News
बजट 2023 से पहले बड़ी खबर! एलपीजी दरों में संशोधन
मोदी सरकार के कार्यकाल में आखिरी बजट पेश करने से पहले एलपीजी सिलिंडर कंपनी इंडेन ने घरेलू और व्यावसायिक इस्तेमाल वाले सिलिंडर की दरों की संशोधित सूची जारी की है। नई दरें हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित की जाती हैं। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,769 रुपये है। कंपनी ने जुलाई 2022 से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में… read-more
Tags: Budget, lpg cylinder rates, domestic, commercial gas
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: HT Tech
Redmi India ने लॉन्च किया 9A Sport, हेलियो जी25 प्रोसेसर से लैस
Redmi India ने मार्केट में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Redmi 10A Sport है। यह फोन Redmi 9A Sport का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन को बजट रेंज में ही लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का का डिस्प्ले, हेलियो जी25 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।
Tags: Redmi India, 10A Sport, Budget, range
Courtesy: Amar ujala
फोटो: NDTV
शाहबाज सरकार ने पाक सेना का बजट घटाया, IMF के दबाव में लिया फैसला
पाकिस्तान शासन ने ये घोषणा की है कि वो अपनी सेना के बजट में 20 फीसदी तक की कटौती करेगा। बजट में सेना पर 363 अरब रुपये खर्च करने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब यह रकम घटाकर 291 अरब रुपये ही कर दी गई है।दरअसल, IMF की ओर से उसे दिए गए कर्ज के तहत एक शर्त यह भी रखी गई थी कि वह नए वित्त वर्ष में बजट सरप्लस की स्थिति बनाये रखे। इसलिए पाकिस्तान को यह फैसला लेना पड़ा।
Tags: IMF, Pak, Government, Budget
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Times of India
कर्ज लेकर काम करने वाले पाकिस्तान ने रक्षा बजट में की 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर अब 1,523 अरब रुपये कर दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने जून 10 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9,502 अरब रूपये का वार्षिट बजट पेश करते हुए रक्षा के लिए 1,523 अरब रुपये आवंटित किए हैं। पाकिस्तान रक्षा क्षेत्र में सबसे अधिक खर्च कर रहा है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष रक्षा बजट 11 प्रतिशत अधिक है।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, Budget, Defence
Courtesy: News18 Hindi
फ़ोटो: wikipedia
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मिले 597 करोड़ रुपये, सेफ सिटी बनाने की हुई घोषणा
उत्तर प्रदेश के बजट 2022-23 में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 597 करोड़ रुपये आवंटन किये गए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में ताजनगरी को सेफ सिटी बनाने की घोषणा की है। आगरा मेट्रो के लिए पिछले साल 478 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। 384 करोड़ रुपये के काम आगरा मेट्रो में चल रहे हैं। नए बजट से भूमिगत मेट्रो स्टेशन कार्य को रफ्तार मिलेगी। सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगरा में इसे लागू करने की घोषणा की है।
Tags: Yogi, Budget, 2022, Agra, Metro
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The New Indian Express
योगी सरकार दूसरे कार्यकाल का पहला बजट मई 26 को करेगी पेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट मई 26 गुरुवार को सदन में प्रस्तुत करेगी। इसे पहले ही बजट के माध्यम से सरकार चुनाव के दौरान जनता के बीच रखे गए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में शामिल अधिकांश योजनाओं और वादों को पूरा करने की कोशिश करती नजर आएगी। वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये का होने का अनुमान है।
Tags: CM, Yogi Adityanath, Budget, UP
Courtesy: News18
फोटो: The Times of India
कोरोना काल में एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट में हुई 20% की बढ़ोतरी
कोरोना वायरस संक्रमण काल में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कृषि निर्यात 20% बढ़कर 50.21 अरब डॉलर हो गया। ये जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने साझा की है। इस दौरान चावल का निर्यात ने सबसे अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित की, जो 9.65 अरब डॉलर रही। ये आंकड़ा वर्ष 2020-21 की तुलना में 9.35% अधिक है। वहीं गेहूं का निर्यात भी बढ़ा है। बीते वर्ष 567 अरब डॉलर की जगह अब 2.2 अरब डॉलर पहुंचा है।
Tags: Rice, Wheat, Exports, Budget, Union Budget 2021
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Financial Express
एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का हुआ गठन
एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट भाषण में घोषणा किए जाने के बाद इसका गठन हुआ है। टास्क फोर्स अब राष्ट्रीय एवीजीसी नीति तैयार करेगी। शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और उद्योग के जरिए कौशल पहल में सुधार लाने समेत कई कार्यों की रिपोर्ट फोर्स को 90 दिनों में देनी है।
Tags: Finance Minister, Nirmala Sitharaman, Budget, Information and Broadcasting Ministry
Courtesy: ABP Live
फोटोः Hindustan Times
चीन ने की अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी
चीन ने वर्ष 2022-23 के लिए अपने रक्षा बजट में बड़ी वृद्धि की घोषणा की है। चीन ने अपने रक्षा खर्च को 7.1% बढ़ाकर 229 बिलियन डॉलर कर दिया है, पहले इसका रक्षा बजट 6.8% था। मार्च 5 को चीन ने अपने बजट खर्च का ऐलान करते हुए उन्होंने अपनी सेना की ताकत बढ़ाने का संदेश दिया है। चीन अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट खर्च करने वाला देश बन जाएगा।
Tags: US-China, China Defence Ministry, Budget
Courtesy: ABP News