फोटो: YahooNews India
बिना हाथों के स्टेज पर दिखाती हैं कलाबाजियां बैले डांसर ब्यूनो विक्टोरिया
ब्राजील के छोटे से कस्बे की बैले डांसर ब्यूनो विक्टोरिया अपनी योग्यता के बल पर न सिर्फ सोशल मीडिया स्टार बनी हुई हैं, बल्कि कई लोगों के लिए मिसाल भी हैं। जन्म से ही ब्यूनो के दोनों हाथ नहीं है। इसके बावजूद जब वे स्टेज पर कलाबाजियां दिखाती हैं तो दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। ब्यूनो की मां ने उन्हें बैले सिखाने की शुरुआत एक साइकोथैरेपिस्ट के कहने पर की थी, और वो आज सबसे कम उम्र में शोहरत हासिल करने वाली मशहूर डांसर बन गयी हैं।
Tags: Ballet Dancer, Brazilian, Specializes, Bueno Victoria
Courtesy: Bhaskar News