फोटो: Latestly
पुलवामा में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बस पलटने से बिहार के 4 लोगों की मौत, 28 अन्य घायल: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज एक दर्दनाक घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह घटना हुई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे। इस बीच, घायल यात्रियों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, bus accident, national highway, Pulwama
Courtesy: Prabhat Khabar
फ़ोटो: Zeenews.in
आईटीबीपी जवानों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार, प्रशासन ने शुरू किया राहत बचाव कार्य
उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे में आईटीबीपी जवानों की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। यह बस जवानों को पिथौरागढ़ के जाजरदेवल लेकर जा रही थी। इसमें 12 जवान सवार थे ,जो सभी के सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई, लेकिन पेड़ में अटक जाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। वहीं,अब स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
Tags: itbp jawan, bus accident, Uttarakhand, rescue mission
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Jagran
हिमाचल के ऊना में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 11 की हालत गंभीर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारिकपुर में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है। इस बस में 34 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से 11 को गंभीर चोटें आई है और अन्य घायल है। घायल श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना था जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
Tags: Madhyapradesh, devotees, bus accident, Himachal Pradesh
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Global green news
बस एक्सीडेंट में घायल हुए आईटीबीपी जवानों से मिले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम बस दुर्घटना में घायल हुए आईटीबीपी जवानों का एम्स अस्पताल पहुंचकर हाल चाल जाना है। अस्पताल में भर्ती लोगों में कांस्टेबल बलवंत सिंह, त्सेवांग दोर्जे और कांस्टेबल बबलू कुमार शामिल है जिन्हें श्रीनगर से विशेष एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। मुलाकात के दौरान शाह ने डॉक्टरों से घायल जवानों का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
Tags: Amit Shah, ITBP Officer, bus accident, meeting
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: APNLive
उत्तराखंड में हुआ बस हादसा, मध्यप्रदेश से चार धाम यात्रा पर गई बस खाई में गिरी
उत्तराखंड के डामटा हाइवे पर मध्यप्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस खाई में गिरने से हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ उत्तराखंड पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए हैं।
Tags: Uttarakhand, Uttarakhand Government, bus accident, Char Dham Yatra
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: News18hindi
हादसे का शिकार हुई जम्मू से डोडा आ रही बस, 25 यात्री के घायल होने की जानकारी
जम्मू कश्मीर के जम्मू से डोडा आ रही यात्री बस उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह जानकारी मिल रही है कि हादसे का कारण ड्राइवर का नींद की वजह से बस का नियंत्रण खोना है। इस सड़क हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हुए है जिन्हें उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags: bus accident, jammu kashmir, Hospitals
Courtesy: News18hindi
फोटो: The States Man
लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर बस पलटने से 3 की मौत, 30 घायल: अयोध्या
लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अप्रैल पांच सुबह एक डबल डेकर बस के पलट जाने से लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक हाईवे पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया, हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जब दिल्ली से आ रही बस्ती और सिद्धार्थनगर बाउंड प्राइवेट बस छावनी थाना क्षेत्र के मुमताज नगर इलाके के पास हाईवे पर पलट गई।
Tags: bus accident, Ayodhya, lucknow gorakhpur highway
Courtesy: Jagran News
फोटो: Jagran
खाई में गिरी हिमाचल रोडवेज की यात्रियों से भरी बस
हिमाचल प्रदेश के सोलन में बरोटीवाला के पास अगस्त 21 को हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बस भारी बारिश के कारण सड़क से खाई में जा गिरी। बस में 32 लोग सवार बताए जा रहे हैं। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को निकाला। इनमें 29 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है। हालांकि हादसे में बस कंडक्टर के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
Tags: Himachal Pradesh, Road accident, bus accident
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Dainik Bhaskar
बस को एक टायर पर टिका कर ड्राइवर ने बचाई 25 लोगों की जान
हिमाचल प्रदेश के नेशनल हाईवे 707 पर प्राइवेट बस की स्टीयरिंग रोड अचानक टूट जाने से अनियंत्रित बस फिसल कर 300 मीटर गहरी खाई के किनारे लटक गई। बीएस ड्राइवर ने अपनी समझबूझ से आखिरी सवारी के बस से सुरक्षित उतरने तक ब्रेक दबाकर बस को एक टायर पर टिकाये रखा, जिससे सभी सवारियों की जान बच गयी। बस में सवार लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने बिना घबराए बहुत दिलेरी दिखाई।
Tags: national highway, bus accident, Private Bus, Himachal Pradesh
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: Mohalla media live
उत्तर प्रदेश: संभल में हुई सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत
मुरादाबाद आगरा हाइवे पर जुलाई 18 को देर रात संभल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बारातियों को लेकर लौटने के दौरान टायर पंचर बदलने खड़ी हुई बारातियों की बस से एक तेज रफ्तार बस आकर भिड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे घायलों को हरसंभव मदद प्रदान करें।
Tags: Road accident, bus accident, UP government, Yogi Adityanath
Courtesy: Aaj Tak News