फोटो: Latestly
नासिक में बस गहरी खाई में गिरने से एक की मौत, कम से कम 16 अन्य घायल: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के नासिक में आज सप्तश्रृंगी गढ़ में एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने से एक यात्री की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। घायलों को नंदूरी और वाणी ग्रामीण अस्पतालों में ले जाया गया है। एक महिला सहित छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें सिटी अस्पताल में रेफर किया गया है। स्थानीय निवासी, पुलिस और अन्य एजेंसियां भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया।
Tags: bus accident, falls into valley, Nashik, Death, Maharashtra
Courtesy: India TV News
फोटो: ETV Bharat
बस में लगी आग, बस ड्राइवर की सतर्कता से बची 25 लोगों की जान: आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के बिट्रगुंटा गांव में गुरुवार सुबह 25 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, बस राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हैदराबाद से पांडिचेरी जा रही थी। कहा जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण बस में आग लग गई। बस के चालक ने तुरंत यात्रियों को सतर्क कर दिया, जो सुरक्षित बाहर निकल आए और घटना से बच गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Tags: Andhra Pradesh, bus accident, driver quick response, vehicle catches fire
Courtesy: India TV News
फोटो: Navbharat Times
रेसई जिले में बस पलटने से एक तीर्थयात्री की मौत, कई घायल: जम्मू-कश्मीर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन रविवार (21 मई) को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पलट गया घटना में एक की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, वाहन कटरा से जम्मू की ओर जा रहा था, जो तीर्थयात्रियों के लिए त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित तीर्थस्थल पर जाने के लिए आधार शिविर है। हादसा कटरा के बाहरी इलाके मुर्री के पास हुआ।
Tags: Jammu and Kashmir, People Injured, bus accident, resai
Courtesy: ABP Live
फोटो: Latestly
पुलवामा में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बस पलटने से बिहार के 4 लोगों की मौत, 28 अन्य घायल: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज एक दर्दनाक घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह घटना हुई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे। इस बीच, घायल यात्रियों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, bus accident, national highway, Pulwama
Courtesy: Prabhat Khabar
फ़ोटो: Zeenews.in
आईटीबीपी जवानों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार, प्रशासन ने शुरू किया राहत बचाव कार्य
उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे में आईटीबीपी जवानों की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। यह बस जवानों को पिथौरागढ़ के जाजरदेवल लेकर जा रही थी। इसमें 12 जवान सवार थे ,जो सभी के सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई, लेकिन पेड़ में अटक जाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। वहीं,अब स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
Tags: itbp jawan, bus accident, Uttarakhand, rescue mission
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Jagran
हिमाचल के ऊना में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 11 की हालत गंभीर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारिकपुर में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है। इस बस में 34 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से 11 को गंभीर चोटें आई है और अन्य घायल है। घायल श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना था जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
Tags: Madhyapradesh, devotees, bus accident, Himachal Pradesh
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Global green news
बस एक्सीडेंट में घायल हुए आईटीबीपी जवानों से मिले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम बस दुर्घटना में घायल हुए आईटीबीपी जवानों का एम्स अस्पताल पहुंचकर हाल चाल जाना है। अस्पताल में भर्ती लोगों में कांस्टेबल बलवंत सिंह, त्सेवांग दोर्जे और कांस्टेबल बबलू कुमार शामिल है जिन्हें श्रीनगर से विशेष एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। मुलाकात के दौरान शाह ने डॉक्टरों से घायल जवानों का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
Tags: Amit Shah, ITBP Officer, bus accident, meeting
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: APNLive
उत्तराखंड में हुआ बस हादसा, मध्यप्रदेश से चार धाम यात्रा पर गई बस खाई में गिरी
उत्तराखंड के डामटा हाइवे पर मध्यप्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस खाई में गिरने से हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ उत्तराखंड पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए हैं।
Tags: Uttarakhand, Uttarakhand Government, bus accident, Char Dham Yatra
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: News18hindi
हादसे का शिकार हुई जम्मू से डोडा आ रही बस, 25 यात्री के घायल होने की जानकारी
जम्मू कश्मीर के जम्मू से डोडा आ रही यात्री बस उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह जानकारी मिल रही है कि हादसे का कारण ड्राइवर का नींद की वजह से बस का नियंत्रण खोना है। इस सड़क हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हुए है जिन्हें उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags: bus accident, jammu kashmir, Hospitals
Courtesy: News18hindi
फोटो: The States Man
लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर बस पलटने से 3 की मौत, 30 घायल: अयोध्या
लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अप्रैल पांच सुबह एक डबल डेकर बस के पलट जाने से लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक हाईवे पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया, हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जब दिल्ली से आ रही बस्ती और सिद्धार्थनगर बाउंड प्राइवेट बस छावनी थाना क्षेत्र के मुमताज नगर इलाके के पास हाईवे पर पलट गई।
Tags: bus accident, Ayodhya, lucknow gorakhpur highway
Courtesy: Jagran News