फोटो: Latestly
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस के गहरी खाई में गिरने से हुई 7 लोगों की मौत: जम्मू-कश्मीर
अमृतसर से कटरा जा रही एक बस के आज सुबह जज्जर कोटली इलाके में गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, घायल यात्रियों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। शवों को भी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक क्रेन को यहां बुलाया गया है जो यह देखेगी कि बस के नीचे कोई दबा तो नहीं है।
Tags: Jammu and Kashmir, Road accident, Bus, amritsar to katra
Courtesy: One India
फ़ोटो: Ibc7
कश्मीर: खाई में गिरी ITBP जवानों से भरी बस, 7 की मौत 38 घायल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम के चंदनवाड़ी इलाके में अगस्त 16 को सुबह आईटीबीपी जवानों से भरी बस खाई में गिर गई है। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 7 जवानों की मौत हो गई है। हादसे में 38 घायलों में 8 जवानों की हालत गंभीर है। वहीं, हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। घायलों को आर्मी अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है।
Tags: ITBP, Bus, accident, Airlift, Jammu and Kashmir
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Tata Motors
टाटा मोटर्स को डीटीसी से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का मिला ऑर्डर
टाटा मोटर्स को डीटीसी से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है। वाहन कंपनी को यह ऑर्डर सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) को जारी निविदा के तहत प्राप्त हुआ है। टाटा समूह की कंपनी पहले ही 650 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति देश के विभिन्न शहरों को कर चुकी है। डीटीसी के प्रबंध निदेशक नीरज सेमवाल ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल बसों को शामिल करने से वायु प्रदूषण में कमी के साथ लाखों नागिरकों को लाभ होगा।
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Wikipedia
सरकार भारत में 50 हजार इलेक्ट्रीक बसों के लिए करेगी 80,000 करोड़ की व्यवस्था
राज्य-नियंत्रित कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड अब भारत में 50 हजार इलेक्ट्रीक बसों के लिए 80,000 करोड़ के टेंडर की योजना बना रही है। 2020 में CESL का गठन किया गया था। इसे एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के सोलर और इलेक्ट्रीक व्हीकल के कारोबार को पुरी तरह से प्रबंधन करने के लिए किया गया था। जगह -जगह समय के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए कई चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इसके साथ ही इसमें डिपो को एक नया रूप भी दिया… read-more
Tags: electric, Bus, Charging Station, India
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: ET Auto
हरियाणा सरकार ने राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को दी मंजूरी
हरियाणा सरकार ने राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को मंजूरी दे दी है। इसमें ईवी वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया है। ईवी नीति का उद्देश्य हरियाणा को ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना और ईवी क्षेत्र में कौशल विकास सुनिश्चित करना है। हरियाणा सरकार ने 2030 तक राज्य परिवहन उपक्रमों के स्वामित्व वाले 100 फीसदी बसों को इलेक्ट्रिक बसों या ईंधन सेल वाहनों या अन्य गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित वाहनों में बदलने का लक्ष्य रखा है।
Tags: Hariyana, electric, Scheme, EV, Bus
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Financial Times
सीरिया में सेना के बस पर हमले में 13 सैनिकों की मौत, दो घायल
उत्तरी सीरिया में सेना की एक बस पर किये गये हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। यह हमला रक्का प्रांत में किया गया, जो कभी चरमपंथी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ के कब्जे में था। हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हमले के पीछे आईएस आतंकियों का हाथ हो सकता है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आइएस के स्लीपर सेल ने घात लगाकर रेगिस्तानी इलाकों में हिट-एंड-रन हमले करते हैं।'
Tags: syria, terrorist, Attack, Bus, Soldiar
Courtesy: Jagran
फोटो: Clean Technica
Sentient Labs ने भारत मे पेश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस
भारत मे इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग जोरों पर है। इन्ही मांगों के बीच Sentient Labs ने भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को पेश किया है। यह बस 30 किलोग्राम हाइड्रोजन का उपयोग कर 450 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। ईंधन सेल हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल करती है, जिससे बिजली पैदा होती है और इससे बस चलती है। यह बस पर्यावरण का सबसे अनुकूल वाहन है।
Tags: Sentient labs, India, Hydrogen fuel cell, Bus
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: zeenews
यमुना एक्सप्रेसवे पर बदमाशों ने की बस में लूटपाट
मथुरा जिले में बदमाशों ने अप्रैल 05 की रात यमुना एक्सप्रेसवे पर बस को हाईजैक करके लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 89 - 90 पर नोएडा से आगरा की ओर से होती हुई हमीरपुर जा रही डबल डेकर बस में लगभग आधा दर्जन बदमाश सवारी बनकर चढ़े और हथियारों के दम पर बस को हाईजैक करके सवारियों से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही वारदात की जाँच शुरू कर दी गयी है।
Tags: Uttar Pradesh, Mathura, Hamirpur, Yamuna Expressway, Highway, Bus, Loot
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Getty Images
IRCTC पर अब ट्रेन, फ्लाइट के बाद बस की भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू
भारतीय रेल की साइट आईआरसीटीसी में ट्रैन के साथ अब बस की ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। आईआरसीटीसी ने 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से ज्यादा ऑपरेटरों के साथ करार किया है। इसमें राज्य सड़क परिवहन के साथ निजी बस ऑपरेटर्स दोनों शामिल हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस का लाभ लिया जा सकता है, हालांकि मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग के लिए मार्च माह तक इंतजार करना होगा।
Tags: IRCTC, Bus, Bus Booking, Travel
Courtesy: Jagran News