gas cylinder

फोटोः Hindustan

नवंबर के पहले सप्ताह में हुआ गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा

पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा नवंबर 1 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 266 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। किन्तु केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में कमर्शियाल गैस सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ने के बाद इसकी कीमत 2000.5 रुपये हो गयी है। वहीं मुंबई में 19 किलो कमर्शियाल गैस सिलेंडर के दाम 1950 रुपये, कोलकाता में 2073.50 रुपये एवं चेन्नई में 2133 रुपये हो गई है।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 05:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: LPG Price, commercial gas cylinder, price hiked, Business News

Courtesy: ZEE News

RBI

फोटोः Quora

आरबीआई ने पीपीबीएल एवं डब्लूयूएफएस पर लगाया जुर्माना

आरबीआई ने अक्टूबर 20 को बताया कि पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Limited) पर एक करोड़ और डब्लूयूएफएस (Western Union Financial Services) पर 27.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पीपीबीएल की अंतिम प्राधिकरण प्रमाणपत्र की जांच करने पर पता लगा कि उन्होंने तथ्यात्मक तौर पर गलत जानकारी दी। वहीं डब्लूयूएफएस पर 2019 और 2020 के दौरान प्रति लाभार्थी पैसा भेजने के सीमा के उल्लंघन के मौखिक बयानों की जांच के बाद जुर्माना तय किया गया। 

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: RBI, paytm payments bank, Western Union Financial Services, Business News

Courtesy: Jagran News

Home Loan

फोटोः The Financial Express

फेस्टिव सीजन के दौरान होम लोन पर मिल रहे कई ऑफर्स

भारतीय रिजर्व बैंक होम लोन की ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रहा है। इस वक्त ज्यादातर बैंकों में होम लोन पर 6.5% ब्याज दर है। बैंकों से ग्राहकों को कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा है। वहीं इस फेस्टिव सीजन के मद्देनजर SBI समेत अधिकतर बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में कई सारे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स में प्रोसेसिंग शुल्क से 50,000 रुपये तक की छूट शामिल है। 

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 06:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: property, Festive Season, Home Loan, Business News

Courtesy: AajTak