wheat price hike

फोटो: The Times of India

त्योहार के दौरान रोटी की कीमत में हुआ इजाफा, दाम में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी

त्योहारों की शुरुआत होते ही रसोई में आटे के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। बीते एक महीने में आटे कीमत में 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण गेंहू के बढ़ते दाम है। खुदरा बाजार में गेहूं के दाम बढ़ रहे है, जिससे आटे के दामों में इजाफा हो रहा है। गेहूं के दाम 3 प्रतिशत बढ़ने के कारण ही आटे के दाम बढ़े है। खुदरा बाजार में ब्रांडेड आटा 33 से 40 रुपये प्रति किलो हुआ है।

शुक्र, 30 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: business, Wheat, flour, Price Hike

Courtesy: ABP Live

Moonlight

फोटो: Aajtak

विप्रो ने 'मूनलाइटिंग' के लिए 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

विप्रो लिमिटेड ने 'मूनलाइटिंग' के लिए कुछ 300 कर्मचारियों को प्रतिद्वंदी संस्थान के साथ काम करते हुए पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया है। इसके अध्यक्ष ऋषद प्रेमजी ने कहा कि कंपनी के पास किसी भी कर्मचारी के लिए कोई जगह नहीं है जो विप्रो पेरोल पर रहते हुए प्रतिद्वंद्वियों के साथ सीधे काम करना पसंद करता है। एआईएमए के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मूनलाइटिंग अपने सबसे गहरे रूप में अखंडता का… read-more

गुरु, 22 सितंबर 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: business, Wipro, Fires, 300 employees, moonlighting

Courtesy: India.Com

Share market

फोटो: Indiaforensic

ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ 16 सितंबर, शेयर बाजार हुआ धड़ाम

शेयर बाजार में सितंबर 16 को काफी मायूसी छाई रही। इस दिन सेंसेक्स 1093 अंक लुढ़कर नीचे गिर गया। इसी के साथ सेंसेक्स 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ है। ऐसा ही हाल निफ्टी का भी रहा जो 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ है। जानकारे के मुताबिक एक कारोबारी दिन पहले लाल निशान पर बाजार बंद हुआ था। माना जा रहा है कि ये लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: business, SHARE MARKET, Nifty, Sensex

Courtesy: News 18 Hindi

Airconditioner

फोटो: Dainik Savera

भीषण गर्मी के कारण इस साल बिके 60 लाख एसी

भीषण गर्मी के कारण बीके 60 लाख एसी दिल्ली समेत देश भर में पड़ रही गर्मी के कारण एयर कंडीशनर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। जारी साल की पिछली छह माही में एसी की बिक्री 60 लाख हो गई है। महंगाई का असर एसी की कीमतों पर भी पड़ा है। देश में दो तीन बार एसी के दाम बढ़ गई है। इस दौरान एसी के दाम 10-15% बढ़े है, जिससे बिक्री पर नकारात्मक असर नहीं पड़ा है।

सोम, 18 जुलाई 2022 - 01:15 PM / by रितिका

Tags: business, airconditioner, ac sale, summer

Courtesy: AajTak

SBI

फोटो: Reuters

रविवार को कॉल पर निपट सकेंगे एसबीआई के काम, जारी हुए दो ट्रोल फ्री नंबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दो नए ट्रोल फ्री नंबर ग्राहकों की सुविधा के लिए जारी किए है। ये नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे और रविवार को भी इस नंबर पर कनेक्ट किया जा सकेगा। ये नंबर 18001234 और 18002100 है। इन नंबरों पर कॉल कर अकाउंट बैलेंस, पिछली पांच ट्रंजेक्शन की जानकारी, कार्ड ब्लॉक, नए कार्ड की जानकारी और चेक के डिस्पैच होने की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।

शनि, 25 जून 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: business, SBI, tollfree

Courtesy: News 18 Hindi

Air India

फोटो: Hindustan Times

एयर इंडिया खरीदेगी एयरबस ए 350 विमान, पायलट्स को मिलेगी ट्रेनिंग

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया को अब जल्द ही एयरबस ए 350 उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि एयरबस 350 को टाटा अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है। दरअसल इस संबंध में हाल ही में टाटा ने पायलस्ट कासर्वे किया था, जिसके बाद एयरबस 350 खरीदने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है। बता दें कि जो पायलट इसकी ट्रेनिंग लेंगे उन्हें दो वर्षों पर किसी और विमान में ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी।

गुरु, 16 जून 2022 - 03:25 PM / by रितिका

Tags: business, Travel, air bus, Tata Company, Air India

Courtesy: TV9 Hindi

Rod

फ़ोटो: Unsplash

निर्यात बढ़ने से सरिया के दाम में आई भारी कमी

भारत में सरिया के आयात घटने और निर्यात बढ़ने से इसके रेट में तेजी से अंतर आना शुरू हो गया है। तकरीबन दो से चार हजार रुपये प्रति टन की गिरावट इस्पात में दर्ज की गई है। हफ्तेभर पहले 74,000 रुपये प्रति टन बिक रहीं सरिया की कीमतें अब घटकर 70,000 से 72,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई हैं। कारोबारियों का कहना है कि सरकारी नीति में इस बार हुआ बदलाव बाजार पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। 

सोम, 23 मई 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: iron, rod, business, Import, Export

Courtesy: Jagran

Wheat Procured

फोटो: Krishi Jagran

केंद्र ने छह राज्यों में गेहूं खरीद प्रक्रिया मई 31 तक बढ़ाई

खाद्य मंत्रालय ने मई 15 को घोषणा की है कि, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों में गेहूं अधिग्रहण को मई 31 तक बढ़ा दिया गया है। राजस्थान में गेहूं की खरीद मई 10 को और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मई 15 को समाप्त होने वाली थी।खाद्य मंत्रालय ने कहा, "केंद्र ने गेहूं उत्पादक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद बंद होने की तारीख 31 मई तक जारी रखने के… read-more

सोम, 16 मई 2022 - 01:49 PM / by सपना सिन्हा

Tags: business, wheat procured, six-states

Courtesy: Navbharat Times

cotton clothes

फोटो: The Times of India

कॉटन की कीमत बढ़ने के बाद ब्रांडेड कपड़ों की कीमत बढ़ेगी

कॉटन के कपड़ों को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को अधिक धनराशि खर्च करनी होगी। जल्द बी ब्रांडेड कपड़ों की कीमत महंगी होगी। इससे पूर्व दिसंबर 2021 में भी इन कपड़ों की कीमत बढ़ी थी। जानकारी है कि शॉपर्स स्टॉप, सेलियो, जैसे बड़े ब्रांड्स के कपड़े अधिक महंगे हो सकते हैं। बता दें कि बीते वर्ष की अपेक्षा कॉटन की कीमत में 45% का उछाल आया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद कंपनियों ने ये फैसला किया है।

शुक्र, 06 मई 2022 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: business, Businessman, synthetic clothes

Courtesy: News 18 Hindi

bank holidays

फोटो: The Statesman

बैंकों में होने वाली है लंबी छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट

मई के महीने में बैंक में छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मई 2022 की लिस्ट जारी की है क्योंकि देश के अलग अलग हिस्सों में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग जारी रहेगी, ताकि ग्राहकों को अधिक परेशानी नहीं होगी। इस दौरान मई एक, दो, तीन, चार, नौ, 14, 16, 24, 28 तारीख को छुट्टी रहेगी। मई के महीने में आठ दिन अवकाश रहेगा।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 08:50 PM / by रितिका

Tags: business, Bank Holidays, holidays canceled

Courtesy: Zee News