gold silver

फोटो: The Economic Times

अक्षय तृतीया पर खरीदना है सोना, मिलेगा बंपर ऑफर

अक्षय तृतीया के मौके पर डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे के जरिए अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की खरीद को लेकर ऑफर मिल रहा है। यूजर्स फोनपे ऐप के जरिए 999 प्योरिटी वाला सोना खरीद सकते हैं। बैंक ग्रेड लॉकर में जमा कर सकते हैं। इस सोने को खरीदने पर स्टोरेज और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है। बता दें कि फोनपे 24 कैरेट सोना और चांदी उच्चतम 99.99 प्रतिशत शुद्धता के साथ आएंगे।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Akshay Tritiya, business, phonepe

Courtesy: Zee News

Share market

फोटो: Zee News

SEL Manufacturing कंपनी का 87.45 रुपए का शेयर 1548.20 रुपए का हुआ, 1670 फीसदी का उछाल

SEL Manufacturing कंपनी ने पिछले 3 महीनों में बहुत जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 87.45 रुपए से सीधा 1548.20 रुपए पहुुँँच गया है। पिछले हफ्ते कंपनी ने 21.54 फीसदी और एक महीने में कुल 178.48 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर 3 महीनें पहले इस कंपनी के शेयर में किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसके पास आज 1.5 करोड़ रुपए हो गए होते। कंपनी ने 3 साल में कुल 140645 फीसदी रिटर्न दिया है।

गुरु, 21 अप्रैल 2022 - 08:01 PM / by Varun Sharma

Tags: business, Shares, Financial market, Return

Courtesy: Live Hindustan

Big Boost To Infra Investment

फोटो: Lokmat News

सरकार द्वारा राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम को मंजूरी मिलने से इन्फ्रा निवेश को बड़ा बढ़ावा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 9 मार्च को सरकारी एजेंसियों की बेची जा रही या बंद होने की कगार पर मौजूद सार्वजनिक उपक्रमों की अधिशेष भूमि और इमारतों का मुद्रीकरण करने के लिए एक राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण कॉर्प की स्थापना को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एनएलएमसी को 5,000 करोड़ की प्रारंभिक अधिकृत शेयर पूंजी और 150 करोड़ रुपये की चुकता शेयर पूंजी के साथ भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में स्थापित किया जाएगा।

गुरु, 10 मार्च 2022 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: infra investment, national land monetisation, business

Courtesy: PIB.GOV.IN

subsidy

फोटो: Wall Street Journal

आरबीआई ने ब्याज सब्सिडी स्कीम मार्च 2024 तक बढ़ाई, एक्सपोर्टर्स को राहत

निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्याज समानीकरण योजना की अवधि को मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना के जरिए निर्यातकों को सब्सिडी दी जाती है। आरबीआई के मुताबिक योजना का विस्तार अक्टूबर एक 2021 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है। इससे पहले आरबीआई ने अप्रैल में इस योजना को जून तक सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ाया था।

बुध, 09 मार्च 2022 - 10:01 AM / by रितिका

Tags: business, Subsidy, Exports, Reserve bank of India

Courtesy: TV9Hindi

jandhan

फोटो: Jansatta

जनधन खाता धारकों को सरकार देगी ये तोहफा, मिलेंगे इतने रुपये

जनधन खाता धारकों को अब ओवरड्राफ्ट के जरिए 10 हजार रुपये निकालने की सहूलियत मिल रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए खाताधारक का खाता कम से कम छह महीने पुराना होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर खाताधारक दो हजार रुपये ही निकाल सकता है। इस खाते के जरिए खाताधारक को दो लाख का एक्सीडेंटल कवर भी मिलता है। फ्री में खुलने वाले इस खाते में न्यूनयम बैलेंस रखने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

गुरु, 03 मार्च 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: Jandhan Scheme, Jandhan Yojana, PM Modi, business

Courtesy: ABP Live

Govardhan Milk price hikes

फोटो: Amazon

पराग कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये का किया इजाफा

पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने दूध के दाम मार्च एक से दो रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिए है। कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत के कारण गोवर्धन ब्रांड की कीमत बढ़ी है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि बिजली, पैकेजिंग, लाजिस्टिक और पशु- चारे की लागत बढ़ने के कारण दाम बढ़े है। अब गोवर्धन गोल्ड मिल्क की कीमत 48 रूपये से बढ़कर 50 रूपये और गोवर्धन फ्रेश की कीमत 46 रूपये से बढ़कर 48 रूपये हो गई है।read-more

मंगल, 01 मार्च 2022 - 05:44 PM / by Himanshu Singh Baghel

Tags: milk price hike, business, National news

Lpg subsidy

फोटोः MyLpg

LPG गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक खाते में मिलने लगी गैस सब्सिडी

LPG गैस उपभोक्ता कुछ आसान तरीकों से अपने खाते में सब्सिडी पैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करें। यहां अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक नए विंडो पर गैस सर्विस प्रोवाइडर दिखेगा। सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन करें और नई विंडो में व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप करें। यहां यह जानकारी मिलेगी किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई… read-more

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 03:45 PM / by Abhishek Kumar

Tags: LPG subsidy, business, LPG Gas

Courtesy: India Tv

mustard oil

फोटो: Serious Eats

नई फसल के आने से कम हुए सरसों के तेल के दाम

सरसों की नई फसल की आवक बढ़ी है जिससे तेल तिलहन के दामों में गिरावट आई है। नई फसल के आने से आने वाले 15-20 दिनों में सरसों के तेल के दाम पांच से सात रुपये सस्ता होने की संभावना है। बाजार में सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी- 2445-2490 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी- 2645-2740 रुपये प्रति टिन मिल रहा है। सरसों के तेल के दाम कम होने से जनता की जेब को राहत मिलेगी।

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: business, Oil Price, Edible Oils

Courtesy: Zee News

Cait

फोटो: BW Businessworld

कोविड 19 काल में हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार, व्यापारियों ने की मांग

कोरोना 19 की तीनों लहरों के दौरान लगाए गए लॉकडाउन से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। व्यापारियों ने इस नुकसान के भरपाई की मांग की है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। व्यापारियों ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 की धारा 12 के अंतर्गत भरपाई करने की मांग की है। बता दें कि व्यापारियों को आर्थिक पैकेज जैसी कोई सुविधा सरकारों द्वारा नहीं मिली।

शनि, 12 फ़रवरी 2022 - 07:05 PM / by रितिका

Tags: business, CAIT, Traders

Courtesy: News 18 Hindi

Rupees vs Dollar

फोटो: Tomorrowmakers

ओमिक्रॉन का पड़ेगा रुपये की वैल्यू पर असर

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच भारतीय रुपये की स्थिति आने वाले हफ्तों में कमजोर हो सकती है। उच्च ऊर्जा लागत भी रुपये को बढ़ने से रोक सकती है। संभावना है कि एफआईआई के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में बड़ी गिरावट नहीं होगी। बता दें कि पिछले हफ्ते रुपया 74.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। जबकि आगामी सप्ताह में कोविड 19 संक्रमण, बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण रुपये की स्थिति कमजोर हो सकती है।

शनि, 08 जनवरी 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Dollar, US Dollar, business

Courtesy: TV 9 Hindi