LIC IPO

फोटो: Lokmat.com

जल्द आएगा एलआईसी का आईपीओ, एलआईसी ने सेबी के पास जमा किया डीआरएचपी

देश के सबसे बड़े IPO की तैयारियां तेज हो गई हैं। केंद्र सरकार के इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (DIPAM) के सचिव ने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए बताया LIC के IPO के लिए SEBI के पास DRHP जमा करा दिया गया है।  SEBI में दाखिल ड्राफ्ट रेड हैरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) में बताया गया है कि सरकार LIC के 31.6 करोड़ इक्विटी शेयर्स बेचेगी। सेबी की मंजूरी के LIC का… read-more

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 12:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: lic ipo dipam, bussiness, Draft, SEBI

Courtesy: Aaj Tak

PM Narendra Modi

फोटो: Prabhasakshi

अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए PM मोदी ने विभिन्न कंपनियों के सीईओ संग की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 20 को प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत की। इस बैठक के जरिए पीएम मोदी ने अगले साल के बजट से पहले सभी सीईओ से सुझाव मांगे हैं। इस बैठक में बैंकिंग, ऑटोमोबाइल्स, टेलीकॉम, उपभोक्ता वस्तुओं, टेक्सटाइल, नवीकरणीय ऊर्जा, हॉस्पिटैलिटी, प्रौद्योगिकी, हेल्थकेयर, अंतरिक्ष और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से जुड़े सीईओ शामिल हुए। अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह बैठक काफी अहम थी। 

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 11:50 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: PM Modi, bussiness, Economy, National

Courtesy: India TV news

flipkart vs adani

फोटो: The Financial Express

अडानी ग्रुप और फ्लिपकार्ट के बीच हुआ बड़ा समझौता

फ्लिपकार्ट ने लॉजिस्टिक्‍स और डेटा केंद्र क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अडानी समूह के साथ एक कमर्शियल साझेदारी की है। इससे लगभग 2,500 लोगों को प्रत्‍यक्ष रोजगार मिलेगा। वहीं इस साझेदारी के तहत अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड द्वारा मुंबई में अपने आगामी लॉजिस्टिक हब में 5.34 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले गोदाम का निर्माण किया जाएगा। यह गोदाम अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जिसे 2022 के तीसरी तिमाही में चालू किया जा सकता है।

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 03:25 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Flipkart, Adani Group, agreement, bussiness, jobs unemployment

Courtesy: India Tv News

DPIIT Report

फोटो: StartupIndia

भारत का एफडीआई प्रवाह अप्रैल-जनवरी के दौरान 28 प्रतिशत बढ़ा

औद्योगिक संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 महीने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह 28 प्रतिशत बढ़कर 54.18 अरब $ हो गया है। जनवरी महीने में निवेशक देशों की सूची में जापान अपनी कुल हिस्सेदारी के साथ इक्विटी एफडीआई में 29.09 प्रतिशत से पहले स्थान पर था उसके बाद 25.46 प्रतिशत के साथ सिंगापुर दूसरे और 13.06 प्रतिशत के साथ… read-more

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 09:26 PM / by Shruti

Tags: DPIIT, bussiness, FDI, Increase, Report

Basil Palnt

फोटो: Aajtak

घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है तुलसी का पौधा

घर को शुद्ध और स्वच्छ रखने के लिए घर के आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। अगर आपका घर उत्तर दिशा की तरफ है तो अपने घर के मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा करने से व्यापार में सफलता मिलती है। अगर घर में कोई लंबे समय से बीमार चल रहा है तो घर की पूर्व दिशा की ओर तुलसी का पौधा लगाएं। तुलसी के पौधे को हमेशा सफेद रंग के गमले में लगाएं। कभी भी दक्षिण दिशा की ओर तुलसी का पौधा ना लगाएं।

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 01:03 PM / by सपना सिन्हा

Tags: basil plant, bussiness, happiness

Courtesy: panjab kesari

Delhi Crime

फोटो: tv9hindi

दिल्ली: सद्दाम हुसैन से प्रभावित शख्स ने सास, पत्नी और साली को खिलाया ज़हरीला थैलियम

सद्दाम हुसैन के बारे में कहा जाता है कि वह अपने राजनीतिक विरोधियों को मारने के लिए थैलियम का इस्तेमाल करता था। दिल्ली के रियल एस्टेट कारोबारी ने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन की किताब से आइडिया लेकर अपनी सास, पत्नी और साली को खुद खाना बनाकर खाने में थैलियम मिलाकर खिला दिया, जिसके बाद सास और साली की मौत हो गई और पत्नी कोमा में चली गई, ससुर ने बताया कि वरुण काफ़ी ग़ुस्सैल स्वभाव का है और उनकी बेटी के साथ झगड़े भी करता था। पुलिस ने कारोबारी वरुण… read-more

गुरु, 25 मार्च 2021 - 06:34 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Delhi, Delhi Crime, thallium, Poisonous liquor, Real Estate, bussiness

Courtesy: Aaj Tak

PM Modi

फोटो: The Economics Times

केंद्र सरकार द्वारा नए श्रम कानून अप्रैल 1 से होंगे लागू

केंद्र सरकार के नए श्रम कानूनों के तहत 100 कर्मचारियों से ज्यादा वाली कंपनियों को अपने प्रतिष्ठान में कैंटीन रखना जरूरी होगा। सरकार इन नए नियमों को देश भर में एक अप्रैल से लागू करने की तैयारी में हैं। वही कंपनियों को वेलफेयर ऑफिसर भी नियुक्त करने होंगे ताकि कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा मिल सके। ओवरटाइम नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। अब कामकाजी घण्टों के बाद कामगारों से 15 मिनट ज्यादा काम कराने पर उसे ओवरटाइम माना जायेगा पहले… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 04:44 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: labor policies, New Policy, PM Narendra Modi, bussiness

Courtesy: Live Hindustan

Bank Of Baroda

फ़ोटो: Google

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने जारी किए दो नए नंबर, 24 घंटे मिलेगी जानकारी

बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने दो नए नम्बरों को जारी किया है, जिससे आप अपने खाते की जानकरी 24/7  प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर दी जाएगी। दिए गए दो नम्बरों में से एक पर मिस्ड कॉल (84680-01111) और दूसरे पर SMS(84680-01122) के जरिये बकाया राशि की जानकारी दी जाएगी। बता दें ,केंद्र सरकार ने विजया (Vijaya) और देना (Dena) बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर कर दिया है।

बुध, 03 मार्च 2021 - 12:13 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BANK OF BARODA, bussiness, Current Account

Courtesy: Zee News

Khadi Mall

फ़ोटो: Google

खादी ग्राम उद्योग के ई-पोर्टल ने दर्ज किया 1.2 करोड़ रुपये का ग्रॉस टर्नओवर

खादी और ग्राम उद्योग ने कोरोना महामारी के चलते अपना ई-पोर्टल लॉन्च किया था जिसका हाल ही में 1.2 करोड़ का ग्रॉस टर्नओवर दर्ज किया गया। इस पोर्टल से अब तक 10 हज़ार लोग खरीदारी कर चुके है और 65 हजार से अधिक पोर्टल पर समान देख चुके हैं।ऑनलाइन खरीद 11,000 प्रति ग्राहक दर्ज की गई है। ई- मार्केटिंग को गेम चेंजर बताते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा "हमारा प्रयास हर साल करीब 200 करोड़ का कारोबार करने का है।

सोम, 01 मार्च 2021 - 04:12 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: bussiness, khadi, khadi India, e-portel

Courtesy: Abp Live

China Investors

फोटो: The Indian Express

भारत सरकार ने खारिज किया चीन की किसी भी कंपनी को निवेश के लिए मंज़ूरी देने का प्रस्ताव

भारत सरकार चीन की किसी भी कंपनी को निवेश के लिए मंज़ूरी देने के प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। हिंदुस्तान-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक भारत ने उन ख़बरों को एकदम से खारिज कर दिया है जिनमें ये कहा गया था कि भारत ने चीन के 45 निवेश प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी है। एक अधिकारी के अनुसार ये रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है, सरकार ने सिर्फ हांगकांग के तीन निवेश प्रस्तावों को अवश्य मंज़ूरी दी है जिनमें दो कंपनियां जापान की हैं जबकि तीसरी एनआरआई है। 

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 04:32 PM / by Shruti

Tags: India China, Chinese investors, Indian government, bussiness

Courtesy: BBC News