Byjus

फोटो: India TV News

मुनाफे में आने के बाद मार्च 2023 तक 2,500 कर्मचारियों को बर्खास्त करेगा बायजू

एडटेक प्रमुख बायजूज ने अपनी मार्केटिंग और परिचालन लागत को अधिकतम करने के लिए मार्च 2023 तक लाभदायक बनने की योजना बनाई है, जिससे अगले छह महीनों में 5 प्रतिशत कर्मचारियों या लगभग 2,500 लोगों की छंटनी होगी। बायजू की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने कहा कि कंपनी नई साझेदारियों के जरिए विदेशों में ब्रांड जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान देना शुरू करेगी और भारत और विदेशी कारोबार के लिए 10,000 शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।

गुरु, 13 अक्टूबर 2022 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Byjus, 2500 employees, chalks out, Plan

Courtesy: Navbharat Times

Byju's Future School

फोटो: Startup Base

बायजू ने वैश्विक रूप से पेश किया 'बायजू फ्यूचर स्कूल'

स्कूल-लर्निंग ऐप बायजू ने वैश्विक रूप से अपना 1:1 लाइव ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म 'बायजू फ्यूचर स्कूल' पेश किया है। यह फ्यूचर स्कूल मई महीने से अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया और मैक्सिको के अलावा आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगा। बायजू फ्यूचर स्कूल 6-18 साल के बच्चों को लाइव 1:1 प्रशिक्षण अनुभव के जरिये इंगेजमेंट और पर्सनलाइज्ड लर्निंग को बढ़ावा देने के मकसद से कोडिंग और मैथ की पेशकश करेगा। इस नई पेशकश को… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 09:06 PM / by Shruti

Tags: Worldwide, Byjus, school learning app, Byju's future school