फोटो: India TV News
सितंबर 27 को आप फिर से पंजाब विधानसभा सत्र आयोजित करेगी: भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज घोषणा करते हुए कहा कि, पंजाब में आप सरकार 27 सितंबर को पंजाब विधानसभा का एक और सत्र बुलाएगी। मान ने ट्वीट किया, "एक लोकतंत्र में, लोग बड़े होते हैं ... लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को काम नहीं करने देना... लोकतंत्र की हत्या है। आज बुलाई गई कैबिनेट बैठक में, यह तय किया गया था कि पंजाब विधानसभा का सत्र 27 सितंबर को फिर बुलाया जाएगा। इंकलाब जिंदाबाद!"
Tags: AAP, punjab assembly session, Bhagwant Mann, Arvind Kejriwal, Cabinet Meeting
Courtesy: Jagran News
फोटो: samastiputtown
बिहार में शपथ ग्रहण के बाद होगी नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक
बिहार में नीतीश कुमार ने अगस्त 10 को 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ तेजस्वी यादव ने ली है। माना जा रहा है कि नई सरकार बनने के बाद शाम को नीतीश कैबिनेट की नई बैठक का आयोजन हो सकता है। इस बैठक में विधानसभा सत्र बुलाए जाने के निर्देश दिए जा सकते है। इसके अलावा बैठक में मंत्रिमंडल और विभाग बंटवारे पर भी चर्चा की जाएगी, जिसपर सभी की निगाहें टिकी है।
Tags: Nitish Kumar, Cabinet Meeting, Bihar Chief Minister
Courtesy: news 18
फोटो: The Public World
नई रेल परियोजना को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की जुलाई 13 को हुई बैठक में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कनरे के लिए नई रेलवे परियोजना को मंजूरी मिली है। इस नई परियोजना के जरिए गुजरात, राजस्थान के कई प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा। ये परियोजना प्रदेशों के बीच की कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगी। इस परियोजना को 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 2798 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
Tags: Indian Railway, Anurag Thakur, Cabinet Meeting
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: The Times of India
IREDA में किया जाएगा 1500 करोड़ रुपये का निवेश, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनवरी 19 को जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडियन रिन्यूअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में 1500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। इरडा के जरिए अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को 12,000 करोड़ रुपये का उधार दिया जा सकेगा। ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। केंद्र सरकार रिन्युअल एनर्जी पर भी खास ध्यान दे रही है।
Tags: IREDA, Union cabinet, Cabinet Meeting, Anurag Thakur
Courtesy: News Nation TV
फोटो: India TV News
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकता है दिवाली बोनस का ऐलान
केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही तीन फीसदी महंगाई भत्ता मिलने वाला है। कैबिनट की बैठक अक्टूबर 21 की सुबह 11.30 बजे होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में गति शक्ति प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा जारी परिजोयनाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा, जिससे परियोजनाओं के विकास के संबंध में मंत्रालयों द्वारा बैठक में जानकारी मिलती है।
Tags: Modi Government, Cabinet Meeting, diwali bonus, Union cabinet
Courtesy: ABP News
फोटो: Amar Ujala
केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए दी प्रोडक्शन–लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी
केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है जिसके लिए सरकार ने 25,938 करोड रुपयों को मंजूर किया है। सितंबर 15 को कैबिनेट ब्रीफिंग द्वारा जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्कीम के लागू रहने की कुल अवधि पांच वर्ष बताई है। जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन के बढ़ने के साथ-साथ 7.60 लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी बात कही है।
Tags: Indian Automobile Industry, Cabinet Meeting, Production Linked Incentive, Anurag Thakur
Courtesy: Hindustan News
फोटो: ANI
अफगानिस्तान संकट पर पीएम मोदी ने प्रमुख मंत्रियों के साथ की बैठक
अफगानिस्तान के वर्तमान हालात के मद्देनजर पीएम मोदी ने अगस्त 17 को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसे 'कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी' बैठक कहा गया। बैठक में रक्षा मंत्री, ग्रह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, वित्त मंत्री, विदेश सचिव, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अफगानिस्तान में अफरा तफरी के कारण मौजूदा हालत को देखते हुए भारत के राजदूत व अन्य अधिकारियों सहित 120 लोगों की अगस्त 17 को स्वदेश वापसी हुई।
Tags: Prime Minister, Cabinet Meeting, Afganistan crisis, International Relationship
Courtesy: India.com
फोटो: Dev Bhoomi Samvaad
उत्तराखंड में अगस्त एक से खोले जाएंगे कक्ष छह से 12 तक के स्कूल
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से स्थिति नियंत्रित होने के बाद राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में जुलाई 27 को कैबिनेट की बैठक में यह यहां फैसला लिया गया। उत्तराखंड सरकार ने यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपया देने का ऐलान किया है। प्रदेश में अगस्त एक कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे।
Tags: Uttrakhand, Pushkar Singh Dhami, SCHOOL REOPEN, Cabinet Meeting
Courtesy: Creative news express
फ़ोटो: The Indian Express
कैबिनेट विस्तार में यूपी के 7 मंत्रियों को सौंपी गई ज़िम्मेदारी
मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद नए मंत्रियों को ज़िम्मा सौंपा गया है। यूपी के सात नेताओं को राज्यमंत्री बनाया गया है। अजय मिश्र टेनी गृह राज्यमंत्री, बीएल वर्मा सहकारिता राज्यमंत्री बनाये गए है। अमित शाह ने दोनों को अपनी टीम में जगह दी है। इनके अलावा पंकज चौधरी वित्त राज्यमंत्री, अनुप्रिया पटेल कॉमर्स और इंडस्ट्री, कौशल किशोर शहरी विकास राज्यमंत्री, एसपी सिंह बघेल विधि एवं न्याय राज्यमंत्री, भानू प्रताप सिंह वर्मा को सूक्ष्म, लघु मध्य उद्योग… read-more
Tags: Cabinet Meeting, PM Narendra Modi, Amit Shah, cabinet extension
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Indian Express
पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव
पीएम मोदी की अध्यक्षता में 30 जून को कैबिनेट की एक अहम बैठक होनी है, इस बैठक में कोरोना महामारी समेत मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा संभव है। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच अब तक मोदी कैबिनेट की तीन बैठकें हो चुकी हैं। फिलहाल मोदी कैबिनेट में 60 मंत्री हैं, जिन्हे बढ़ाकर 79 किया जा सकता है। माना जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।
Tags: Union cabinet, Cabinet Meeting, PM Narendra Modi, National
Courtesy: Amar Ujala