Health

फोटो: India.com

40 की उम्र के बाद महिलाओं को करना चाहिए इन फलों का सेवन

महिलाओं को 40 वर्ष की उम्र के बाद कुछ खास फलों का सेवन करना चाहिए, जिससे उनके शरीर में कैल्शियम की कमी न हो। महिलाओं को डाइट में बदलाव करते हुए चिया सीड्स, अंजीर, दूध, सोयाबीन, हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन जरूर करना चाहिए। इनके सेवन से शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। इस उम्र के बाद सेहत का अधिक खयाल रखने की जरूरत होती है।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 06:25 PM / by रितिका

Tags: Health, Chia seeds, calcium, Milk

Courtesy: ndtv

Cheese

फ़ोटो: Healthline

चीज सेहत के लिए काफी फायदेमंद, प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर

चीज सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें प्रोटीन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है। ऐसे में चीज उन लोगों के लिए फायदेमंद है ऐसी डाइट का पालन कर रहें हैं जिसमें कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करना है। सेट्चूरेटिड फैट और सोडियम होता है, जिसकी शरीर को कम मात्रा में जरूरत होती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि रोजाना 40 ग्राम चीज खाने से दिल स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद मिलती है। 

बुध, 06 जुलाई 2022 - 08:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: cheese, calcium, Diet, Health

Courtesy: Amar ujala

Vitamin D

फ़ोटो: Diabetes UK

हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम के साथ विटामिन डी भी है जरूरी

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए डाइट में ऐसे जरूरी पोषक तत्व शामिल करें, जिससे हड्डियां लंबे समय तक स्वस्थ रहें। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए सिर्फ कैल्शियम ही नहीं बल्कि कई दूसरे विटामिन और पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है। हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम के साथ विटामिन डी भी बहुत ही आवश्यक है। विटामिन डी के बिना कैल्शियम हड्डियों में अवशोषित नहीं होता है, इसके साथ ही प्रोटीन भी हड्डियों के लिए आवश्यक है।

गुरु, 19 मई 2022 - 07:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Vitamin D, calcium, Bone Health, protien

Courtesy: Abp Live

vegan-diet

फोटो: Chaitanya bharat news

वीगन डाइट लेने वाले लोगों को हो सकता है हड्डियों में फ्रैक्चर होने का खतरा

रिसर्च के मुताबिक, वीगन डाइट लेने वाले लोगों में हडि्डयां कमजोर और फ्रैक्चर होने का खतरा रहता है और बॉडी मास इंडेक्स घटने के साथ कैल्शियम और प्रोटीन की कमी भी हो सकती है। विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए सुबह 9 बजे से पहले कुछ समय धूप में बैठें जिससे हडि्डयां मजबूत होंगी। साथ ही डाइट में सोया ड्रिंक्स, अनाज को शामिल करें। आयरन के लिए मटर, टोफू और ड्रायफ्रूट्स का सेवन करें।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 05:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Vegan Diet, Vitamin D, protein, calcium, BONES, mass index

Courtesy: Dainik Bhaskar