Mahatma Gandhi Statue

फोटो: The Indian Express

कैलिफ़ोर्निया में अज्ञात उपद्रवियों ने की महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारतीय दूतावास ने उठाई जाँच की माँग

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित सेंट्रल पार्क में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ती के साथ कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करते हुए उनकी मूर्ती को नीचे गिरा दिया है। भारतीय दूतावास ने इस मामले को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया और जांच की मांग की है। गांधी जी की यह प्रतिमा भारत सरकार की तरफ से डेविस शहर को दी गई थी। डेविस पुलिस ने कहा कि हम इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। फिलहाल गांधी जी की प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर रख दिया… read-more

शनि, 30 जनवरी 2021 - 03:51 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Mahatma Gandhi, California, mahatma gandhi statue, Indian-American

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

NCB battery

फोटो: Asianet.in

बस एक बार फुल चार्ज करने के बाद 28 हजार सालों तक डिस्चार्ज नहीं होगी ये बैटरी

कैलिफोर्निया की एक कम्पनी ने एक ऐसी शक्तिशाली बैटरी बनाई जो बस एक बार फुल चार्ज करने पर  28 हज़ार साल तक डिस्चार्ज नहीं होगी, इस बैटरी से फ़ोन,कार,बाइक एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी चार्ज कर सकते है। इस बैटरी का निर्माण एक आर्टिफिशियल डायमंड के स्माल बॉक्स में कार्बन 14 न्यूक्लियर वेस्ट में फंसाकर किया गया है।कंपनी ने दावा किया है कि इस बैटरी के ऊपर एक रेडियोएक्टिव हीरे का लेप लगाया गया है जिसकी वजह से यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। 

शुक्र, 11 सितंबर 2020 - 11:42 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Battery, NCB, California

Courtesy: Asianethindi.com

House Burning

PHOTO: CNN

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग

गवर्नर गैविन न्यूसम केअनुसार, बीते 72 घंटो में 11 हज़ार बार बिजली गिरी है जिस वजह से करीब 367 जगहों पर आग लगी है जिनमे 23 जगह पर असर ज़्यादा है। फायर डिपार्टमेंट द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है। बढ़ती आग को देखकर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। आग बुझाने के कार्य में लगा एक हेलीकाप्टर बुधवार को क्रैश हो गया जिसमे पायलट समेत दो लोगो की मृत्यु हो गई।     

गुरु, 20 अगस्त 2020 - 05:09 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Fire, California

Courtesy: DAINIK BHASKAR