फ़ोटो: Indian express
थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स को गूगल ने किया बंद, अब नहीं कर पाएंगे उपयोग
कॉल रिकॉर्डिंग के प्राइवेसी मॉडल को और मजबूत बनाते हुए गूगल ने एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत मई 11 से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप्लिकेशंस को बैन कर दिया है।यानी की अब इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्लिकेशंस के अलावा किसी और एप्लीकेशन से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं हो पाएगी।दरअसल गूगल की नई पॉलिसी के तहत अब इनबिल्ट एप्स के अलावा दूसरे एप्स को API accessibility नहीं मिलेगी,यानी अब ये एप्लिकेशंस आपके स्मार्टफोन में काम नहीं कर… read-more
Tags: Google, call recording, application
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: Ndtv gadgets 360
मई 11 से बंद हो जाएगी Truecaller पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा
कॉलिंग एप्लीकेशन ट्रूकॉलर पर मई 11 से कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा बंद की जाएगी। इस बात का फैसला ट्रूकॉलर ने गूगल की डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी के मद्देनजर लिया है और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर बंद करने का एलान किया है। इस बात की जानकारी देते हुए ट्रूकॉलर ने बयान जारी किया है कि उसने यूजर्स की मांग के आधार पर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कॉल रिकॉर्डिंग की शुरुआत की थी और कॉल रिकॉर्डिंग सभी के लिए फ्री थी।
Tags: truecaller, call recording, feature, Google
Courtesy: News18hindi