Camel

फोटो: Unsplash

ऊंटों की एंटीबॉडी से हो सकता है कोरोना वायरस का इलाज

यूएई के एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर का मानना है कि कोरोना वायरस के इलाज में ऊंटों की एंटीबॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यूएई में कूबड़दार ऊंटों पर रिसर्च जारी है, जिसमें पता चला है कि इनपर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होता है। डॉक्टर के मुताबिक ऊंटों के म्यूकोसा सेल में कोरोना वायरस नहीं चिपक सकता है, क्योंकि उसमें इंसानों और बाकी जानवरों की तरह रिसेप्टर सेल नही होते।

रवि, 09 मई 2021 - 12:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: UAE, corona treatment, camel antibody, research

Courtesy: Live Hindustan